Saturday, December 28, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:अनुमंडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का विधायक ने किया निरीक्षण,हालत देख हुए आग बबूला

दलसिंहसराय।

बुधवार को दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण कर क्रम में वार्ड की व्यवस्था और मरीजो की दुर्दशा देख कर अस्पताल प्रशासन पर आग बबूला होने लगे.

मरीजो के इलाज के नाम पर अस्पताल प्रशासन खाना पूर्ति करते दिखी।साथ ही जिम्मेदारी से बचते दिखे.निरीक्षण के दौरान वार्ड के बेडो पर ना तो चादर बिछा था.ना ही मरीजो को ओढ़ने के लिए कम्बल था.यहाँ तक की एक बृद्ध मरीज महिला अपने घर से कम्बल लाई थी उसे ओढ़ कर पूरी रात बिताई.

विधायक के निरीक्षण के बाद अस्पताल में खलबली मच गई.और आननफानन में अस्पताल के प्रबन्धक ने एनजीओ कर्मी को बुला कर बेड पर चादर व कम्बल की व्यवस्था करवाया. साथ ही पीड़ित महिला का प्राथमिक इलाज करवाते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!