Friday, January 24, 2025
Patna

आसमान से पकड़ी गई शराब: पहली बार हुआ ये कारनामा, जहर से धधक रहीं दर्जनों भट्ठियां की गई नष्ट

भागलपुर (मुंगेर): बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर नियम उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं। राज्य सरकार अब अवैध तरीके से चल रही शराब की भट्ठियों की पहचान करने के लिए ड्रोन का सहारा ले रही है। यह तकनीक सफल भी होते दिखी रही है। शनिवार को धरहरा थाना क्षेत्र इलाके में चल रही अवैध शराब भट्ठियों को ड्रोन के जरिए पकड़ा गया। बरमन्नी गांव के पहाड़ी की तराई के किनारे चल रहे अवैध शराब कारोबार को मद्य निषेध उत्पाद विभाग और धरहरा पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चला ध्वस्त किया। अचानक आसमानों में ड्रोन का घूमने से गांव में कुछ देर के लिए हड़कंप जैसा माहौल कायम हो गया।

 

इस संबंध में एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि शराबबंदी कानून को पूरे इलाके में सख्ती से लागू करने के लिए राज्य सरकार ने तमाम निर्देश लागू कर रखा है। इधर, शराब तस्करों को पकड़ने के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी ड्रोन तकनीक का सहायता ले रहे हैं। इसी की सहायता से धरहरा थाना क्षेत्र के बरमन्नी गांव के पहाड़ की तराई के किनारे इलाके में छापेमारी की गई। कई शराब की भट्ठियों को चिह्नित किया गया और उसे मद्य निषेध विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से नष्ट किया गया।

(ड्रोन से मिली शराब की भट्ठियां)

 

शराब तस्करी के लिए जाना जाता है इलाका

 

बताते चलें कि धरहरा थाना क्षेत्र के बरमन्नी गांव इलाके पहाड़ी के किनारे का इलाका अवैध शराब तस्करी के लिए जाना जाता रहा है। इसको लेकर शनिवार p को पहली बार मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन तकनीक की सहायता पूरे गांव के तीन किलोमीटर की रेंज में चारों तरफ घुमाने का काम किया। खास तौर पर छोर किनारे और टापू बनी जगह पर गुप्त तरीके से चल रहे शराब के कारोबार को चिह्नित कर उसे नष्ट किया गया। छापेमारी अभियान में धरहरा पुलिस जिला उत्पाद पुलिस के साथ ही एंटी लिंकर टास्क फोर्स की टीम भी शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!