Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

दलसिंहसराय।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार तथा बटेश्वर नाथ पांडेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार,समस्तीपुर के कुशल मार्गदर्शन में अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एडीजे शैलेन्द्र कुमार एवं सचिव सह एसडीजेएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के परिसर में कोविड -19 का अनुपालन करते हुए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार नायक ने देह व्यापार के लिए तस्करी किये गए लोगों तथा इसके पीड़ीतों के कल्याण हेतु नालसा द्वारा बनाये गए स्कीम के बारे में आमलोगों ,यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों को विस्तार से बताया.विधिक जागरुकता शिविर में स्टेशन अधीक्षक, रेलवे कर्मचारियों,पारा विधिक स्वयं सेवक प्रियंका कुमारी ने भाग लिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!