Friday, January 10, 2025
Covid NewsSamastipur

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समस्तीपुर मंडल कारा में बंदियों के मुलाकात पर लगी रोक ।

समस्तीपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंडल कारा में बंद बंदियों की सुरक्षा के लिए आगामी 31 जनवरी तक मुलाकातियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश जेल आइजी के स्तर से जारी हुई है। फिलहाल, मंडल कारा में करीब 1 हजार बंदी हैं। काराधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने बताया कि विभागीय निर्देश का पालन करते हुए मुलाकातियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। 31 जनवरी तक कोई भी मुलाकाती बंदी से नहीं मिल सकते हैं। कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। मंडल कारा की सुरक्षा में लगे पदाधिकारी व कर्मी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जेल में बंदियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य का पूरा ख्याल जा रहा है। यह कदम कोरोना संक्रमण को देखते हुए उठाया गया है

वर्चुअल मुलाकात की होगी व्यवस्था

कोरोना काल में मंडल कारा प्रशासन द्वारा बंदियों की मुलाकाती में आ रहे व्यवधानों को दूर कर दिया गया है। कारा के अंदर मुलाकाती और स्वजनों से संवाद की नई सुविधाएं बहाल की गई है। ऑनलाइन यानी वर्चुअल मुलाकाती वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से जेल में बंद अपने स्वजनों से संवाद कर सकते हैं। कोई भी बंदी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। ई- मुलाकाती सिस्टम की सुविधा का उपयोग करने के इच्छुक लोगों को भारत सरकार के ई-प्रिजन के वेब पोर्टल पर निबंधन करने पर मुलाकाती से संबंधित सत्यापन के बाद कारा प्रशासन इसकी अनुमति देगा। दरअसल, कोरोना काल में 2020 मार्च महीने के बाद मुलाकातियों पर रोक लगा दी गई थी। संक्रमण का खतरा कम होने के बाद पिछले 15 नवम्बर को पुन: मुलाकाती व्यवस्था शुरु की गई। लेकिन, जिस तरह कोरोना के तीसरी लहर के साथ संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए कारा प्रशासन ने एक बार फिर मुलाकातियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इसलिए वैकल्पिक सुविधा बहाल कर दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!