Friday, January 17, 2025
Samastipur

आज से चलेगी रक्सौल-दानापुर ​​​​मेमू ​​​पैसेंजर ट्रेन:मुजफ्फरपुर के रास्ते होगा परिचालन,बढे़गी ट्रेन की रफ्तार

मुजफ्फरपुर के रास्ते रक्सौल-दानापुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन कल से मेमू रैक से चलेगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने अधिसूचना जारी की। उन्होंने कहा कि रक्सौल- सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के रास्ते दानापुर तक चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 15515 /15516 अब मेमू रैक से चलेगी।

 

यह ट्रेन फिलहाल डेमू रैक में चल रही है। 10 जनवरी से अप एवं डाउन सवारी गाड़ी की दोनों रैक मेमू हो जाएगी। बिजली से चलने से ट्रेन की रफ्तार बढ़ सकेगी। साथ ही डीजल के लिए इस ट्रेन को स्टेशनों पर इंतजार नहीं करना होगा।

 

सुबह में मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली आधे दर्जन ट्रेन रही घंटो लेट

 

ठंड में अधिक कोहरा पड़ने पर ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लग रही है। दरअसल, मुजफ्फरपुर से सुबह में गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेन घंटो लेट रही। इससे यात्रियो को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ा। बताते चले कि 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस अपने समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से चली।

 

यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन अपने समय सुबह के 5:25 के जगह 7:16 मिनट पर जबकि, 15560 दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस अपने समय सुबह के 5:40 मिनट से करीब ढाई घंटे लेट जंक्शन पहुंची। वही, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटे लेट, 09465 दरभंगा क्लोन स्पेशल 1 घंटे व 19601 न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहकी एक्सप्रेस 1 घंटे लेट, व अन्य ट्रेनें भी रही लेट।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!