Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:प्रारंभिक शिक्षक नियोजन काउंसलिग में 18 अभ्यर्थियों का चयन, 27 पद रह गए रिक्त ।

समस्तीपुर। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के तहत तीसरे चरण की काउंसिलिग सोमवार को शहर के दो विद्यालयों में संपन्न हुई। इसमें दो प्रखंड नियोजन इकाई के तहत कुल 45 रिक्त पद पर 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। आरएसबी इंटर विद्यालय में पटोरी प्रखंड नियोजन इकाई के तहत कक्षा छह से आठ तक के लिए गणित, विज्ञान एवं भाषा और तिरहुत एकेडमी में वारिसनगर प्रखंड नियोजन इकाई का कक्षा छह से आठ के लिए अंग्रेजी विषय में काउंसिलिग हुई। इसमें गणित विज्ञान के लिए सात, हिदी के लिए सात व अंग्रेजी विषय में चार अभ्यर्थी का चयन किया गया।

रिक्त पदों के विरुद्ध अभ्यर्थियों का मेधा सूची के आधार पर चयन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि शहर के आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में पटोरी प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिग हुई। हिन्दी विषय के लिए 20 रिक्त पदों के विरुद्ध सात अभ्यर्थी, गणित-विज्ञान के 9 रिक्त पद पर सात अभ्यर्थी और अंग्रेजी विषय के दो रिक्त पद के विरुद्ध एक अभ्यर्थी का चयन किया गया। तिरहुत एकेडमी विद्यालय में वारिसनगर प्रखंड नियोजन इकाई की काउंसिलिग में अंग्रेजी विषय के 9 रिक्त पद के विरुद्ध तीन अभ्यर्थी चयनित हुए। अभ्यर्थियों का बारी-बारी से पुकारा जा रहा था नाम :

काउंसिलिग के लिए लगातार अभ्यर्थियों का नाम बारी-बारी से पुकारा जा रहा था। अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटोरी के प्रखंड शिक्षक नियोजन को लेकर गणित विज्ञान विषय में यूआर महिला कोटि के लिए दो, बीसी कोटि के लिए एक, ईबीसी कोटि के लिए एक, ईबीसी महिला कोटि के लिए एक, एससी कोटि के लिए एक व ईडब्लूएस कोटि के लिए एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। हिदी विषय के लिए यूआर कोटि में चार, यूआर महिला में एक, बीसी कोटि के लिए एक, ईडब्लूएस के लिए एक अभ्यर्थी का चयन हुआ। अंग्रेजी में यूआर महिला कोटि के लिए दो एवं ईबीसी व ईबीसी महिला के लिए एक-एक अभ्यर्थी का चयन किया गया।।

अनदेखी:निर्माण अवधि समाप्त होने के बाद भी नहीं बनी सड़क, परेशानी
सिंघिया।
प्रखंड की पीपराघाट से हरदिया, मिल्की होते हुए पनशल्ला गांव तक जाने वाली सड़क का निर्माण निर्माण अवधि के समाप्त होने के चार महीने बाद भी शुरूाआत नहीं की गई। विभाग को इस सड़क का निर्माण कार्य 21 अगस्त 2020 में शुरू कर 20 अगस्त 2021 तक पूरा करवाना था। कारण जो भी हो निर्माण अवधि पूरा होने के बावजूद इस सड़क अब तक सड़क निर्माण करने की दिशा में आज तक कोई भी पहल नहीं की गई। विभागीय अनदेखी के के कारण इस सड़क की समस्या को लेकर इसका खामियाजा यहां के ग्रामीण भुकत रहे है।

बताया गया की यह सड़क पीपराघाट से हरदिया, मिल्की गांव होते हुए पनशल्ला चौक सिंघिया कुशेश्वरस्थान व सिंघिया मशानखोन मुख्य सड़क को जोड़ती है। इस सड़क के निर्माण को लेकर विधानसभा चुनाव से पूर्व 9. 25 किलोमीटर लंबी सड़क की 167.8 लाख की लागत राशि अंकित बोर्ड पीपराघाट व मिल्की गांव में सड़क के किनारे लगाई गई थी। इसके बावजूद सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं होन के कारण विभागीय अनदेखी पर सवाल खड़ा करती है। और सड़क की निर्माण अवधी समाप्त होने के चार महीने बाद भी सड़क निर्माण शुरुआत नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

चुनाव से पहले लाेगाें में जगी थी आस

बताया जाता है की विगत वर्ष हुई विधानसभा चुनाव से पूर्व इस सड़क की टेंडर होने के बाद 20 वर्षों से सड़क की समस्या से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों के बीच आस जगी की साल भर के अंदर सड़क निर्माण की निर्माण कार्य पूरा हो जाएगी। और सड़क बनते ही ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल जाएगी। लेकिन सड़क की निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण लोगों में विभाग के विरुद्ध असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया की विगत 1 साल से विभागीय अनदेखी की खामियाजा हरदिया, महरा पंचायत के 20 हजार से अधिक आबादी भुगत रही है। सड़क की स्थिति खंड बिखंड होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते है। इन दिनों सड़क की बदहाली के कारण लोगों पांव पैदल चलना पीड़ादायक बनी हुई। लेकिन गांव से निकल कर मुख्य सड़क तक आने जाने के लिए एक ही सड़क होने के कारण ग्रामीणों इसी सड़क से होकर मुख्य सड़क तक पहुंचना विवशता बनी हुई है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अविलंब सड़क निर्माण करवाने को लेकर जिला प्रशासन मांग की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!