Saturday, December 28, 2024
Samastipur

33 नम्बर रेलवे गुमटी पर पलटा ओभरलोड ट्रेक्टर,टला बड़ा हादसा

दलसिंहसराय शहर के 33 नंबर रेलवे गुमटी पर भूसा लदा ओभरलोड ट्रेक्टर गुरुवार की दोपहर पलट गया.जिस कारण ट्रेक्टर पर लदा भूसा रेलवे लाइन पर बिखर गया.इस घटना में ट्रक्टर चालक को हल्की चोट आई है.बताया जाता है कि कोनैला की ओर से आरही एक ओभरलोड ट्रेक्टर गुमटी पारे करते समय गुमटी पर ही पलट गई.जिसके बाद रेलवे पुलिस व ट्रेक्टर संचालन द्वारा भूसा को रेलवे लाइन से हटाया गया.हालांकि उस दौरान कोई रेलगाड़ी नहीं गुजरी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!