Saturday, January 11, 2025
Samastipur

पटना जंक्शन पर यात्रियों के लिए होगा लग्जरी सोफा और बेड, साथ ही वीआइपी लाउंज संग कैफेटेरिया

पटना। रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में दिनोंदिन बढ़ोतरी की जा रही है। पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से एक ही भवन में डीलक्स शौचालय, वीआइपी लाउंज के साथ ही कैफेटेरिया बनाया जा रहा है। इस वीआइपी लाउंज में बैठने के लिए लग्जरी सोफा के साथ ही आराम करने के लिए लग्जरी बेड भी रहेगा। इसकी बुकिंग होटल की तरह 24 घंटे के लिए नहीं की जाएगी। यहां न्यूनतम तीन और अधिकतम छह घंटे के लिए ही बुकिंग स्वीकार की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, इस भवन के ग्राउंड फ्लोर में डीलक्स शौचालय बनाया जाएगा। इस शौचालय में शौच के साथ ही स्नान करने की भी व्यवस्था होगी। पहली मंजिल पर कैफेटेरिया बनाया जा रहा है। दूसरी पर वीआइपी लाउंज। ग्राउंड फ्लोर पर ही क्लाक रूम का निर्माण भी  किया जा रहा है। कोई भी यात्री शौचालय में नहा-धोकर अपने सामान को क्लाक रूम में रखकर बाहर कहीं भी घूम सकता है। यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना है और वेटिंग हाल में समय व्यतीत नहीं करना चाहते हैं तो बेड लेकर परिवार के साथ आराम कर सकते हैं। यहां इसकी बेहतर व्यवस्था की गई है।

– महीने के अंत तक कैफेटेरिया और वीआइपी लाउंज का हो रहा निर्माण

– ग्राउंड फ्लोर पर रहेगा डीलक्स शौचालय

– पहली व दूसरी मंजिल पर वीआइपी लाउंज व कैफेटेरिया

– एसी के साथ ही मुफ्त वाइफाइ की मिलेगी सुविधा

– चाय-पानी से लेकर नास्ता व भोजन तक की व्यवस्था

– 3 से छह घंटे तक वीआइपी लाउंज में होगी रुकने की व्यवस्था

– 1 वेटिंग हाल देश का सबसे बड़ा, 500 से अधिक यात्री बैठ सकेंगे

– 8 वेटिंग हाल में एक साथ 1,600 से अधिक यात्री बैठ सकेंगे

– 1.40 लाख से अधिक यात्री आते-जाते हैं जंक्शन पर प्रतिदिन

दो से तीन घंटे इंतजार करना है तो लग्जरी सोफा के साथ वीआइपी लाउंज की व्यवस्था है। वीआइपी लाउंज की बुकिंग तीन से छह घंटे तक ही की जाएगी। वीआइपी लाउंज में यात्रियों को मुफ्त इंटरनेट व वाईफाई की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के खाने-पीने के लिए कैफेटरिया की व्यवस्था की गई है। इसमें चाय-पानी से लेकर नास्ता व भोजन तक की व्यवस्था की जाएगी। इसी महीने पहले सप्ताह के अंत तक इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पटना जंक्शन पर यात्रियों के बैठने के लिए आठ वेटिंग हाल

 

पटना जंक्शन पर यात्रियों के बैठने के लिए आठ वेटिंग हाल बनाए गए हैं। इनमें से एक वेटिंग हाल देश का सबसे बड़ा हाल है, जिसमें 500 से अधिक यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। आठ वेटिंग हाल में एक साथ 1600 से अधिक यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है।

 

वीआइपी लाउंज में एक साथ बैठ सकेंगे पचास से अधिक यात्री

 

निर्माणाधीन वीआइपी लाउंज में एक साथ पचास से अधिक यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पटना जंक्शन पर प्रतिदिन 1.40 लाख से अधिक यात्री आते-जाते हैं। अकेले लंबी दूरी की ट्रेनों से प्रतिदिन 70 हजार से अधिक यात्री आते-जाते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!