Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:जेवर को लेकर गुदरी रोड में दुकानदार व आर्मी जवान में मारपीट,जवान का सर फोड़ा,जांच में जुटी पुलिस ।

दलसिंहसराय शहर के गुदरी रोड स्थित एक सोने चांदी के दुकानदार के यहाँ जेवर को लेकर दुकानदार व आर्मी के जवान तेघड़ा निवासी मनीष रंजन के बीच शनिवार को हाथापाई हुई.हाथापाई इतनी बढ़ी की मारपीट होने लगी.और किसी ने जवान का सर फोड़ दिया.साथ ही जवान के गाड़ी में रखे लाइसेंसी पिस्टल के साथ लोगो ने जवान पर सोनार को लूटने का आरोप लगाते हुए पकड़ कर थाना ले आये.
जँहा पुलिस ने जवान को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेजा ।आर्मी जवान ने बताया कि वह 2015 में अपने बड़े भाई की शादी को लेकर अलंकार ज्वेलर्स में 250 ग्राम सोने का जेवर जो 5 लाख 50 हजार का लिया था.दुकानदार द्वारा बोला गया था कि सभी जेवर 22 कैरेट का है.परन्तु इधर जांच कराने गया तो सोना 18 कैरेट का निकला.जिसकी शिकायत दुकानदार से किया तो पहले मुकर गए फिर बिल की बात करने लगे. आज अपनी माँ और भाई के साथ दुकानदार के यहाँ पहुँचा तो मारपीट करते हुए मेरा पैसा और जेवर भी छीनने लगा.
वही दुकानदार संजय सोनी ने बताया कि आज जवान जेवर बेचने आया था.जिसे लेकर जवान को जेवर लेकर पैसा दे दिया गया.परन्तु ज्यादा पैसे की मांग करने लगे जिसके बाद हाथापाई व पब्लिक मूवमेंट में उनका सर में चोट लग गई.थानाध्यक्ष कुमार ब्रिजेश ने बताया कि दोनों पक्ष की बातों को सुन कर पुलिस  सीसीटीवी फुटेज जांच कर मामले की छानबीन में जुटी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!