एसडीओ ने कोनैला स्थित जेल सहित कई अस्पताल में किया औचक निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश
दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 के गाइडलाइंस का अनुपालन क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों द्वारा किया जा रहा है या नही इसे लेकर रविवार को एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया.इस दौरान एसडीओ ने कोनैला स्थित उपकारा में निरीक्षण किया.एसडीओ ने बताया कि जेल के सभी कर्मी एवं बंदी द्वारा मास्क का प्रयोग करते पाए गए. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.वही शहर के गंज रोड,हॉस्पिटल रोड में अनुमंडल अस्पताल सहित कई नर्सिंग होम में भी औचक निरीक्षण करते प्रबंधक को सख्त निदेश दिया गया कि सभी मास्क का उपयोग करे।