बिहार में तेज हवा के साथ होगी बारिश,मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की आशंका,अलर्ट जारी ।
पटना में कई स्थानों पर बुधवार को तेज हवा के साथ सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान जारी किया गया है. आइएमडी के मुताबिक इस दौरान विशेष रूप से दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में मेघ गर्जन और ठनका गिरने की भी आशंका है, इसलिए इन इलाकाें के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. आइएमडी के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाएं मिल रही हैं. इससे इस इलाके में एक-दो दिन मौसम में उथल-पुथल हो सकते हैं. दूसरी तरफ प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से एक ट्रफलाइन भी गुजर रही है. दरअसल, इन कारणों से प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कुछ कमजोर हुआ है.”