Wednesday, January 15, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaSamastipur

छात्रों का दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शन:आक्रोशित भीड़ ने रोकी 4 घंटे ट्रेनें,पैसेंजर्स हुए परेशान।

समस्तीपुर।समस्तीपुर में दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 9 बजे से छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। रेलवे ट्रैक जाम होने से 4 ट्रेनें 4 घंटे तक रुकी रही। रुक-रुक कर पथराव और आक्रोशित भीड़ ने ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स की चिंता बढ़ा दी। ये 4 घंटे यात्रियों के काफी खौफ में बीते। घर सुरक्षित पहुंच पाने पर भी संशय था। हालांकि पुलिस की तत्परता ने भीड़ को ट्रैक से हटाया इसके बाद ट्रेनें गंतव्य की ओर निकल सकी। इस दौरान कुछ यात्रियों ने बताया कि आक्रोशित छात्रों को दूसरी की समस्या समझनी चाहिए। ऐसे प्रदर्शन से यात्रियों को ही नुकसान होगा। प्रदर्शन के दौरान वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस और गरीब रथ सहित कई मालगाड़ी ट्रेनें स्टेशन से पहले ही रोक दी गई थी।

यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
दरअसल, RRB व NTPC के रिजल्ट में हुई गड़बढ़ी के विरोध में छात्र कई जिलों में स्टेशन पर उग्र प्रदर्शन किया। समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक को जाम कर PM मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर रेलवे ट्रैक जाम रहने की वजह से अप व डाउन लाइन पर 4 घंटे तक परिचालन बाधित रहा। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को 30 मिनट तक रोका
वहीं, स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ, स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के लाख समझाने पर भी छात्र ट्रैक खाली करने से इंकार करते रहे। हालांकि काफी देर बाद छात्र शांत हुए वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लाया गया। ट्रेन आने के बाद छात्रों ने उसे समय से लगभग 30 मिनट अधिक रोककर हंगामा किया।

यात्री बोले- इंटरसिटी छूटने से 200 का टिकट भी लेना पड़ा

यात्री मधुबनी के संगम कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे ट्रेन पर बैठा था। लेकिन छात्रों के प्रदर्शन के कारण यह ट्रेन छोड़नी पड़ी। यही नहीं इंटरसिटी छूटने की वजह से 200 का टिकट भी लग गया। बहुत परेशानी हुई है। वहीं, दिल्ली जा रहे रमेश कुमार, अजित सिंह, घनश्याम दास आदि यात्रियों का कहना था कि छात्रों के प्रदर्शन की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। एक ही स्टेशन पर घंटों ट्रेन खड़ी रहने से अधिकांश यात्रियों को कठिनाई हुई। इसको लेकर छात्रों को भी समझना चाहिए कि इस तरह आंदोलन करने से लोगों को परेशान होना पड़ता है।

4 घंटे बाद छात्रों को हटाया गया

हालांकि, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने छात्रों को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक से जाम छुड़वाया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रों द्वारा ट्रैक जाम किया गया था। रेल पुलिस द्वारा सहयोग मांगा गया था। जिला पुलिस बल व अधिकारियों ने छात्रों को समझाया गया है। रेल पुलिस के आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

रेलवे ने एनटीपीसी सीबीटी-1 परिणाम को लेकर उम्मीदवारों की चिंताओं पर विचार करने के लिए उच्च अधिकार समिति का गठन किया*

*उम्मीदवार 16 फरवरी,2022 तक अपनी शिकायत समिति के सामने रख सकते हैं*

Posted On: 26 JAN 2022 11:16AM by PIB Delhi

रेलवे भर्तीबोर्ड (आरआरबी) द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी गैरतकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं पर गौर करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है।

यह समिति उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए निम्नलिखित मुद्दों पर विचार करेगी और अपनी सिफारिशें देगी:

1. सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के प्रथम चरण सीबीटी के परिणाम और शॉर्टलिस्ट किए गए मौजूदा उम्मीदवारों को प्रभावित किए बिना दूसरे चरण की सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली

2. सीईएन आरआरसी 01/2019में दूसरे चरण के सीबीटी का समावेशन

उम्मीदवार अपनी चिंताओं और सुझावों को निम्नलिखित ईमेल आईडी पर समिति को भेज सकते हैं:

​rrbcommittee@railnet.gov.in

विभिन्न आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने,इन शिकायतों को संकलित करने और उच्च अधिकार समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है।

उम्मीदवारों को अपनी शिकायतों को प्रस्तुत करने के लिए 16.02.2022 तक तीन सप्ताह का समय दिया गया है और समिति इन शिकायतों की जांच करने के बाद 04.03.2022 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।

ऊपर की इन बातों के मद्देनजर, 15 फरवरी 2022 से शुरू हो रहे सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के दूसरे चरण के सीबीटी और 23 फरवरी को शुरू हो रहे सीईएन आरआरसी 01/2019 के प्रथम चरण के सीबीटी को स्थगित कर दिया गया है।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!