Friday, January 17, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:एक साथ पांच दोस्तो ने खरीदी एक ही रंग की पांच बाइक, शकुंतला टीवीएस पर जताया भरोसा ।

दलसिंहसराय,शहर के एनएच 28 स्थित शकुंतला टीवीएस बाइक एजेंसी पर उस समय अजीबोगरीब स्थित उतपन्न हो गई जब पांच दोस्तो ने एक साथ पांच अपाचे मोटरसाइकिल की खरीदारी के लिए आ गए इतना ही नही उन पांचों दोस्तो ने काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल की डिमांड किया.हालांकि उस समय चार बाइक एक कलर और वेरियंट में उपलब्ध थी. लेकिन शकुंतला टीवीएस के प्रबंधक राज दीपक ने किसी तरह मैनेज कर पांचों दोस्तो को काले रंग की अपाचे बाइक उपलब्ध करा दिया. जिसके बाद पांचों दोस्त काफी खुश हुए. पांचों दोस्तो ने कहा हमे शकुंतला टीवीएस एजेंसी पर विश्वास और भरोसा था इसी बजह से हम पांचों दोस्तो ने यहां से बाइक की खरीदारी की. प्रबन्धक राज दीपक ने बताया कि जब कोई एक व्यक्ति बाइक खरीदते है तो यह उनका निजी जुनून होता है. लेकिन जब पांच दोस्त एक साथ एक ही समय में एक ही बाइक मॉडल खरीदते हैं, तो यह एक सुहाना पल होता है.मौके पर ग्राहक सुधीर कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, प्रभाकर कुमार, शोरूम के सीनियर मैनेजर राज शेखर, प्रबंधक राज दीपक, संतोष कुमार, निशांत कुमार, मिंटू कुमार, अजीत कुमार, शुभम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बितेंद्र, मो० जसीम, मो० नौशाद, संजय कुमार राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!