Wednesday, January 15, 2025
crimeSamastipur

दलसिंहसराय:सिमरी में गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या।

दलसिंहसराय। विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर सिमरी गांव में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान स्थानीय राम नरेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी (32) के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। मृतका के भाई दरभंगा जिले के सिनुआरा, बहादुरपुर निवासी स्व. जगदीश कुमार सिंह के पुत्र आलोक कुमार सिंह ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पति, सास, ससुर, ननद व देवर को आरोपित किया है। बताया कि बहन प्रियंका की शादी वर्ष 2019 में हुआ। शादी के बाद से ही ससुराल वाले गाड़ी व सोफा की मांग कर रहे थे। विलंब होने पर उनकी बहन की हत्या गला दबाकर कर दी। इधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!