Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:स्वर्णाभूषण दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी ।

समस्तीपुर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव के महदैया चौक स्थित स्वर्णाभूषण की एक दुकान में शुक्रवार की देर रात शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क व डीवीआर भी गायब कर दिया। शनिवार सुबह पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को चोरी की सूचना दी। मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस बाबत पीड़ित दुकानदार मोहन ज्वेलर्स के संचालक मोहन लाल सोनी ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें
कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रॉन से निपटने के लिए सीएचसी तैयार

Ads by Jagran.TV
उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव निवासी मोहन लाल सोनी ने महदैया चौक स्थित एक व्यवसायिक भवन में किराए का कमरा लेकर स्वर्णाभूषण की दुकान खोल रखी है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। अगले दिन शनिवार को सुबह स्थानीय लोगों दुकान के शटर का ताला टूटा देखा तो उसे मोबाइल फोन से सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही वह आनन फानन में अपनी दुकान पहुंचे। शटर खोलकर देखा तो दुकान के अंदर सामान बिखड़ा पड़ा था। दुकान में रखे 33 जोड़ी चांदी के पायल, सोने की बाली समेत कई आभूषण गायब थे। लॉकर का ताला टूटा था। सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क व डीवीआर भी गायब कर दिया। करीब छह लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!