Thursday, December 26, 2024
Patna

ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर ग्राम सभा आयोजित,सबकी योजना सबका विकास पर किया गया विमर्श।

लखीसराय।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को खगौर ग्राम पंचायत मुखिया नाजिका खातून की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना चयन को लेकर वृंदावन कला मंच के समीप ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सब की योजना सबका विकास के विभिन्न पहलुओं पर आम लोगों की राय लिए गए ।
ग्राम सभा के दौरान सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी के विभिन्न पहलुओं के बारे में मुखिया नाजिका खातून के द्वारा लोगों को विस्तार से बताया गया।
मौके पर 15 वित्त आयोग पर चर्चा, षष्टम राज्य वित्त आयोग, मनरेगा, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना, पी एच ई डी एवं कोविड-19 टीकाकरण सहित ग्राम पंचायत के राहत ,विकास एवं कल्याण के लिए विभिन्न कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया ।
ग्राम सभा के पूर्व मुखिया नाजिका खातून एवं पूर्व मुखिया मो इरफान की ओर से नवनिर्वाचित तमाम वार्ड सदस्यों पंच , सरपंच, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, उपमुखिया एवं उपसरपंच सहित अन्य समाज सेवी को माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच हेमा कुमारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ,वार्ड सदस्य उपमुखिया पूनम देवी ,उप सरपंच प्रतिनिधि प्यारे व्यास, वार्ड सदस्य संजीदा खातून,इंदु देवी, अनीता देवी, मोहम्मद रफी ,चंदन कुमार ,लीला देवी, अनीता देवी, पृथ्वी उर्फ विकास कुमार, मुरारी राम ,अजय कुमार यादव, मोहम्मद अजीमुद्दीन, सुरेंद्र मांझी, पंच मक्केश्वर मिस्त्री समाजसेवी पप्पू यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
मंच का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन के प्रधानाध्यापक कुमार बृजेश की ओर से किया गया।
इनके अलावे आवास सहायक अशोक पासवान, पंचायत सचिव शंकर पंडित ,पंचायत रोजगार सेवक शंभू कुमार , कृषि समन्यवक कृष्ण किशोर कुमार सहित संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी गण भी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!