Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय अनुमंडलाधिकारी ने कोवैक्सीन (15-18 वर्ष) महाअभियान का किया शुभारंभ।

दलसिंहसराय। स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल में अनुमंडल अधिकारी श ज्ञानेंद्र कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश ने संयुक्त रुप से कोवैक्सीन 15 से 18 वर्ष महाअभियान का शुरुआत किया|
कार्यक्रम में वैक्सीन देने वाले के तौर पर स्वीटी कुमारी एवं जुली कुमारी तथा वेरीफायर के रूप में सुमित कुमार दास और सरोज कुमार ने सहयोग किया| आज के इस महाअभियान में 300 बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है जिसे सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए शिक्षकों खासकर गुंजन प्रकाश, फिरदौस आलम, संतोष कुमार कर्ण, विजय कुमार, ऋषि कुमार, अनीश कुमार, विकास कुमार, मानस आदि को सक्रिय देखा गया साथ ही छात्र छात्राओं क्रमशः चाँदनी कुमारी, अविनाश कुमार, नेहा कुमारी, रेशम खातून, पूजा कुमारी, रविना खातून, कृति सिन्हा, दामिनी कुमारी कार्यक्रम के प्रति उत्साहित थे| आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त ने किया|

Kunal Gupta
error: Content is protected !!