दलसिंहसराय:शराब कारोबार के प्रतिस्पर्धा में भतीजा ने चाचा की थी गोलीमार कर हत्या,पंच हत्याकांड का पर्दाफाश ।
दलसिंहसराय,अंगद सिंह।शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अभियान चला रहे है । वही दूसरी ओर शराब कारोबार की प्रतिस्पर्धा को लेकर एक वर्ष पूर्व 20 जनवरी 2021 को अट्टा मिल कारोबारी सह पंच कैलाश प्रसाद साह की हत्या शराब कारोबार को लेकर हत्या उसके ही भतीजा विनोद कुमार उर्फ खन्ना ने गोली मारकर हत्या कर दी । रविवार को दलसिंहसराय थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडये ने बताया कि आटा मिल चलाने वाले कैलाश प्रसाद की हत्या के बाद लगातार पुलिस टीम अनुसंधान में जुटी थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दलसिंहसराय पुलिस ने हत्याकांड के साजिश करता मृतक के चचेरे भाई योगी साह के पुत्र संजय साह और उसके पुत्र विनोद कुमार उर्फ खन्ना को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में उपयोग की गई देशी पिस्टल और देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया। हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाश टरसपुर गांव के लाल बाबू उर्फ लालू सिंह और मालपुर निवासी शंकर महतो के पुत्र निकेश कुमार उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार बदमाशो के निशानदेही पर हत्याकांड में इस्तेमाल की गई देशी कट्टा को टरसपुर निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र गुलशन कुमार और राम उदगार साह के पुत्र अजीत कुमार के पास से बरामद की गई। पुलिस ने इसके अलावे घटना में उपयोग की गई एक मोटरसाइकिल,17 अंग्रेजी शराब और कई मोबाइल बरामद किया है । डीएसपी ने बताया कि कैलाश साह की हत्या महज शराब कारोबार की प्रतिस्पर्धा को लेकर चचरे भाई ने अपने पुत्र और अन्य सहयोगी के साथ मिलकर कर दिया। कैलाश प्रसाद साह और संजय दोनो शराब का कारोबार करते थे।छापेमारी टीम में डीएसपी दिनेश कुमार पांडये, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, दरोगा महानंद शोरेन, राजकिशोर सिंह, दिव्य जोति कुमारी, सिद्वनाथ प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ पुलिस बल शामिल थे।