Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

रामपुर जलालपुर में युवक का गला दबा कर किया हत्या, शव को गाछी में फेंका,जाँच में जुटी पुलिस।

रामपुर जलालपुर में युवक का गला दबा कर किया हत्या, शव को गाछी में फेंका,जाँच में जुटी पुलिस।

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव के गाछी में गुरुवार को 35 बर्षीय युवक की गला दबा कर हत्या कर शव को गाछी में फेंक दिया गया.शव की पहचान बम्बईया हरलाल निवासी जोगेंद्र राम के रुप में हुई। गाछी में युवक के शव को लोगो ने देखा तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया.सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुमार ब्रजेश दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लिया.मृतक का बड़ा भाई सुरेश राम ने बताया कि मेरा भाई शहर के मंसूरचक रोड में बालू गिट्टी के डिपू पर मजदूरी का काम करता था.
बुधवार के शाम में जब घर नही लौटा तो हमलोगों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई. तो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बगल के गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ है. जाकर देखे तो मेरे भाई का था.मेरे भाई को किसी ने गला दबाकर हत्या कर फेंक दिया है।थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.पुलिस जल्द ही मामले का उदभेदन कर लेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!