Friday, November 22, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:श्रीमद्भागवत कथा में सुनाई भक्त प्रहलाद की कथा ।

दलसिंहसराय।प्रखंड क्षेत्र के मालपुर गांव में बीते शनिवार से हो रहे सात दिवसीय भागवत कथा में बुधवार को कथा के चौथे दिन कथावाचिका गीता ज्ञानवी द्वारा भगवान विष्णु व पहलाद की कथा सुनाई.जिससे भक्त भावविभोर हो उठे.उन्होंने बताया कि राजा हिरणाकश्यप खुद को भगवान समझता था.प्रजा को भी वह उन्हें भगवान मानने के लिए दबाव डालता था. लेकिन हिरणाकश्यप का पुत्र प्रहलाद विष्णु को ही भगवान मानता था.प्रहलाद के इस भक्ति भाव से हिरणाकश्यप नाराज था.एक दिन हिरणाकश्यप ने प्रहलाद से पूछा कि तुम्हारा भगवान विष्णु कहां रहता है. प्रहलाद ने एक खंभे की ओर इशारा करके कहा कि मेरा भगवान हर जगह है.आक्रोश में आकर हिरणाकश्यप ने उस खंभे को तोड़ने का प्रयास किया. खंभे से भगवान विष्णु नरसिंह अवतार में प्रकट हुए.उन्होंने हिरणाकश्यप का वध किया.कथा से पूरा गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया.वही पहलाद,हिरण्यकश्यप,और होलिका की झांकी भी प्रस्तुति किया गया.मौके पर मुखिया महेश्वर राम,सरपंच धर्मेंद्र कुमार रजक,उपमुखिया अर्चना कुमारी, सहित बन्दना देवी, सदीप साह,मो. जाकिर हुसैन,बालेश्वर महतो,निलम देवी,अजीत कुमार, उमेश राय, रंजीत कुमार मेहता,बिनोद कुमार,दिया देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित होकर भक्तिमय हो गए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!