Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:अजनौल मुखिया द्वारा विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित ।

दलसिंहसराय।प्रखंड क्षेत्र के अजनौल में बुधवार को पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो द्वारा क्षेत्र के दर्जनों मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रछात्राओं को पंचायत भवन पर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व पंचायत भवन पर मुखिया द्वारा झंडोतोलन किया गया. सम्मान समारोह का शिक्षक अजय कुमार ने किया.मैट्रिक परीक्षा में पंचायत में प्रथम स्थान पर आये अमोल कुमार,दूसरे स्थान पर आए उज्ज्वल कुमार व विशाल कुमार को एंव इंटर में प्रथम स्थान पर आए आँचल रानी व आनंद मोहन दूसरे स्थान पर आए निधि कुमारी व तीसरे स्थान पर आए बसन्त कुमार को आये अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.
इसके साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने राकेश रौशन व इंजीनियर आशुतोष रंजन को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री महतो ने शिक्षा से लगाव ओर सभी प्रकार के नशा से मुक्ति को लेकर कई बातें कही. मौके पर पंचायत के सरपंच शम्भू चौधरी, उप मुखिया गुलशन कुमार, साकेत कुमार, मिंटू पासवान, वार्ड सदस्य अनिल कुमार, श्रवण कुमार,कृषि समन्वयक राणा कुमार, किसान सलाहकार राजेश कुमार सहित कई लोगो को भी सम्मानित किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!