Wednesday, December 25, 2024
Patna

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रसव पूर्व जांच के दौरान बरती जाएँगी सावधानियां ।

सासाराम/7 जनवरी। रोहतास जिले में भी अब कोरोना संक्रमण ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में जिला स्वास्थ समिति लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत होकर सरकारी अस्पताल के सभी विभागों को कोरोना गाइडलाइन के तहत कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि संक्रमण से स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ डॉक्टर्स भी प्रभावित हो रहे हैं ऐसे में डॉक्टरों की भी सलाह दी जा रही है कि खुद की सुरक्षा के साथ मरीजों का इलाज करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ अन्य रोगों से लोगों को बचाना भी जिला स्वास्थ समिति के लिए एक चुनौती रहती है, क्योंकि सामान्य रोगों से लोगों को निजात दिलाना भी उनका अहम कार्य होता है। ऐसे में संक्रमण का प्रसार ना हो सके इस पर जिला स्वास्थ समिति पूरी नजर बनाए हुए हैं। इसी के तहत प्रत्येक महीने 9 तारीख को सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी एक अहम जिम्मेदारी हो गई है। जिला सदर अस्पताल के अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने कि हर कवायद की जा रही है। संक्रमण को देखते हुए प्रसव पूर्व जांच अभियान के दौरान पूरी सावधानी बरती जाएगी ताकि गर्भवती महिला को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। प्रसवपूर्व जांच के दौरान गर्भवती महिला की रक्तचाप, वजन, ऊंचाई नापना, खून की जांच, शुगर जांच, प्रोटीन जांच के साथ-साथ गर्भवती महिला को टी.टी इंजेक्शन, पेट की जांच एवं आयरन की गोली दी जाती है। इस दौरान कोविड संक्रमण का प्रसार न हो इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी एवं महिला डॉक्टर पूरी तरह से सावधानी बरतेंगी।
गर्भवती महिलाओं को भी किया जाएगा जागरूक: डॉ माधवी निधि
सासाराम सदर अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ माधवी निधि ने बताया कि गर्भावस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होता है। गर्भवती महिला के साथ साथ पेट मे पल रहे बच्चे को भी इन्फेक्शन का डर लगा रहता है इस लिए जांच के पूर्व साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। परंतु कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानियां कुछ ज्यादा ही बरती जा रही है। डॉक्टर निधि ने बताया, संक्रमण से बचाव के लिए गर्भवती।महिलाओं को भी जागरूक किया जा रहा है। कोरोना का बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रसव पूर्व जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचने का भी उपाय बताया जाएगा।
पूरी सावधानी बरत रहा है स्वास्थ्य विभाग: प्रभारी सीएस
रोहतास जिला प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों का भी इलाज जरूरी है। ऐसे में सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि सामान्य रोग का इलाज करने आए लोग भी संक्रमित ना हो। जिले में संक्रमण प्रसार को देखते हुए सभी विभागों को पूरी तरह सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल में आ रहे हैं मरीजों एवं उनके परिजनों को भी सावधानी बरतने के लिए अपील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी सभी वार्ड समान रूप से संचालित किया जा रहा हैं। साथ ही साथ संक्रमण को देखते हुए भी सभी तैयारियां पूरी की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!