Monday, December 23, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय में वैशाली एक्सप्रेस रोक कर रेल चक्का जाम को लेकर 5 नामित सहित 100 अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज ।

दलसिंहसराय में वैशाली एक्सप्रेस रोक कर रेल चक्का जाम को लेकर 5 नामित सहित 100 अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज ।
दलसिंहसराय।
आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में हुए धांधली को लेकर छात्रों ने बुधवार बरौनी समस्तीपुर रेलखंड के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया था ।
रेल चक्का जाम के कारण वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ,गरीब रथ एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस ,बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी है.इस दौरान छात्रों ने वैशाली एक्प्रेस को स्टेशन पर आधा घंटा रोक कर प्रदर्शन किया। इस सम्बंध में दलसिंहसराय ओपी प्रभारी मनु तिवारी ने बताया वीडियो फुटेज के आधार पर बछवाड़ा रेलवे थाना में 5 नामित और 100 अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.पुलिस आगे की करवाई में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!