Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

अधिकारियों ने सीएच स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पैरेड का किया निरीक्षण ।

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यक्रम में बैठक,एसडीओ ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

दलसिंहसराय,अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के सफल आयोजन हेतु दलसिंह सराय अनुमंडल अंतर्गत कुल 5 परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की गई.बैठक में एसडीओ ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया.
इस दौरान सभी विद्यालयों के केंद्राधीक्षक मौजूद थे.

एनएच 28 स्थित राजद मुख्यालय में कर्पूरी ठाकुर की जयंती
धूमधाम से मनाई गई।

दलसिंहसराय शहर के एनएच 28  पर स्थित राजद मुख्यालय  में कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन ,प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो,चंदन प्रसाद,मीडिया प्रभारी राज दीपक, प्रधान महासचिव महेंद्र राय सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही।इसके साथ ही कई जगहों पर कर्पूरी जयंती मनाई गई।

अधिकारियों ने सीएच स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पैरेड का किया निरीक्षण ।

दलसिंहसराय,शहर के छत्रधारी इंटर विद्यालय के मैदान में सोमवार को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार  एवं डीएसपी दिनेश कुमार पांडे  द्वारा संयुक्त रुप से पैरेड का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा कैडेटों को आवश्यक निर्देश दिया गया.इस दौरान एनसीसी,बिहार पुलिस के जवानों ने रिहर्सल किया.निरीक्षण में bdo प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश एवं ईओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश उपस्थित थे.

अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रभात फेरी निकाल,मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस ।

अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय के अध्यक्ष सह एडीजे शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को दलसिंहसराय अनुमण्डल क्षेत्र के मनियारपुर,रामपुर जलालपुर, बसधिया, केवटा, नगरगामा सहित दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया.सभी केंद्रों पर सेविका के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई.फेरी के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया.एंव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया.इसके साथ ही कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!