समस्तीपुर में फाइनेंस कंपनी में 17 लाख की लूट,बंदूक के दम पर कैश लेकर फरार; CCTV-हार्ड डिस्क भी तोड़ी ।
समस्तीपुर।समस्तीपुर में अपराधियों ने ई-बिजनेस कलेक्शन सेंटर से 17 लाख 41 हजार रुपए लूट लिए। घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर-पूसा मुख्य पथ पर मालीनगर की है। इंस्ट्रा कार्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस ई-बिजनेस कलेक्शन सेंटर से शनिवार और रविवार को सामान डिलीवरी के बाद घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की।
घटना को लेकर संस्थान के टीम लीडर राजेश कुमार ने चकमेहसी थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूट की वारदात की बात कही। उन्होंने बताया कि 3 बाइक पर सवार 6 नकाबपोश बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। ऑफिस में घुसते ही हथियार के बल पर सभी कर्मियों को बंधक बनाते हुए पैसे लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी कल्याणपुर की ओर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात 9 बजे के आसपास जब ई-कॉमर्स के कलेक्शन का हिसाब मिलाकर बंद करने की बात हो रही थी। इसी बीच अपराधियों ने CCTV कैमरा व उसके हार्ड डिस्क को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टूडू मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। वहीं, वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सदर DSP शाहाबाद हबीब फाकरी, इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, DIU टीम, कल्याणपुर थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी शुरू कर दी। इस क्रम में 5 लोगों को कल्याणपुर पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से उठाया है।
वहीं, एसपी ह्रदय कांत भी मौके पर पहुंच गए लूट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद किशोर टुडू का बताना है कि जिला के पुलिस कप्तान खुद घटना के अनुसंधान में जुटे हुए हैं। जल्द ही अपराधियों को धर दबोचा जाएगा।