Friday, January 17, 2025
Covid NewsPatna

स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों के साथ 60 वर्ष के ऊपर के गंभीर रोग से ग्रसितों का कोविड टीकाकरण शुरू।।

मोतिहारी,10 जनवरी। जिले में सोमवार को कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों के कोविड टीके की प्रीकॉशनरी डोज़ का शुभारंभ सदर अस्पताल में गन्ना उधोग एवं कानून मंत्री प्रमोद कुमार व सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने किया। उन्होंने सदर अस्पताल मोतिहारी में बूस्टर टीकाकरण डोज का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी कोविड के टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं वे दूसरी डोज लगाने के 9 महीने बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं। इससे महामारी से बचाव सम्भव है। उन्होंने कहा कि तय समय होते ही जल्द ही अन्य व्यक्तियों को भी टीकाकरण का मौका मिलेगा। मंत्री प्रमोद कुमार ने कोविड टीकाकरण के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी बात बताई इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने भी बूस्टर डोज़ ली। वहीं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में राधाकृष्ण भवन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रीकॉशन डोज का शुभारंभ शशि शेखर चौधरी अपर समाहर्ता एवं अनिल कुमार अपर समाहर्ता आपदा को टीकाकरण कर किया गया । इस अवसर पर डीएम ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार जिले भर में 10  एवं 11 जनवरी  को जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर बूस्टर डोज दी जा रही है।

निजी एवं सरकारी सभी हेल्थकेयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकाॅशन डोज:
जिलाधिकारी ने बताया कि आज जिलेभर में निजी एवं सरकारी सभी हेल्थकेयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकाॅशन डोज दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अंतिम पंक्ति के सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स जो कोविड  टीके की  दोनों खुराक ले चुके हों वे दूसरी डोज लगने के 9 महीने बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं। ताकि वे लोग पूर्ण सुरक्षा के साथ लोगों को भी सुरक्षित कर सकें। सिविल सर्जन  ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों के साथ 60 वर्ष के ऊपर के गंभीर रोग से ग्रसितों का सोमवार से कोविड बूस्टर डोज़ का टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है। ताकि वे लोग खुद को कोविड के प्रति सुरक्षित करते हुए सेवा दे सकें। डीआईओ डॉ शरद शर्मा ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण के लिए जिले के सभी प्रखंड के पीएचसी व सीएचसी के साथ ही पुलिस लाइन सदर अस्पताल, जीएनएम होस्टल, रहमानिया, शरण नर्सिंग होम समेत कई जगहों पर कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। ताकि स्वास्थ्य कर्मियों का आसानी पूर्वक टीकाकरण हो सके।

कोविड के खतरों से बचने के लिए बूस्टर डोज़ जरूरी है:
जिला स्वास्थ्य समिति में अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड के खतरनाक वैरियंट से सुरक्षित होने के लिए पुनः बूस्टर डोज़ का टीकाकरण कराना आवश्यक है। हमसभी स्वास्थ्य कर्मी  कोरोना काल में लगभग 10 महीने पहले कोविड का टीकाकरण कराकर दूसरे लहर के प्रति सुरक्षित हुए थे।
डीसीएम नन्दन झा ने कहा कि  सही समय पर कोविड टीकाकरण के कारण हमारा परिवार व समाज सुरक्षित  रहा। अतः हमलोग स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार बूस्टर डोज़ का कोविड टीकाकरण अवश्य कराएंगे। सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्धारित कोटि के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे।

इन लोगों को दी जाएगी प्रीकॉशन डोज:
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा, ये डोज दूसरी डोज के 9 महीने बाद यानी दूसरी खुराक देने की तारीख से 39 सप्ताह पर दी जाएगी। इसके अलावा, गाइडलाइन के अनुसार प्रीकॉशनरी डोज के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को कोविन पोर्टल से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा। ताकि पता चल सके कि उन्हें वैक्सीन की तीसरी खुराक लेनी है। 60 साल से अधिक आयु के लाभार्थियों को “प्रीकॉशनरी डोज” दी जाएगी। अगर व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित हैं एवं चिकित्सक द्वारा उन्हें कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज लेने का सुझाव दिया गया है वैसे लाभार्थी द्वारा टीकाकर्मी को किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।

कोविन पोर्टल पर करना होगा स्लॉट बुक:
लाभार्थी कोविन प्लेटफॉर्म पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा, गाइडलाइन्स के अनुसार खुराक लेने के लिए टीकाकरण केंद्र में ऑन स्पॉट भी स्लॉट बुक कर टीकाकरण करवाया जा सकेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!