Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दो पक्षाें में मारपीट के बाद दलसिंहसराय में पिस्टल लहराता युवक का वीडियो वायरल ।

समस्तीपुर।
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव स्थित पठन टोली में पुरानी घटना को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चलाया गया। वहीं एक पक्ष के लोग हाथ में लाठी के साथ-साथ पिस्टल लहराते हुए जमकर गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया गया है। इधर एक पक्ष के लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वहीं दोनों पक्ष के बीच ईंट-पत्थर चलने की सूचना पर पहुंचे दारोगा अंजार अहमद खान सदलबल पहुंचकर दो लोग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। साथ ही मौके से 5 बाइक भी पुलिस ने जब्त करते हुए सत्यापन के लिए थाना लाई है। बीते एक जनवरी की रात आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मारपीट में दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!