Thursday, January 23, 2025
Samastipur

अनैतिक और पक्षपात की भावना से बनाई गई है प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची-महावीर पोद्दार।

उजियारपुर।
भाकपा माले विरनामा शाखा की बैठक अवधेश दास की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में पुस्तकालय परिसर में सम्पन्न हुई है। बैठक में पार्टी का शाखा सम्मेलन 23 जनवरी को करने एवं सन्गठन को विस्तार और मजबूत करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि विभिन्न पन्चायतो में हुए ग्राम सभा में जो प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची पढीं गई है वह सूची अनैतिक और पक्षपात की भावना से बनाई गई है। उस सूची में आवास योजना के नियमों की जहाँ धज्जियां उड़ा दी गई है वहीं वैसे लोगों का भी नाम दर्ज कर दिया गया है जो राज्य या केंद्र सरकार से प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं या फिर आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं। इस सूची से यदि आवास योजना के तहत घर आवन्टित किया जाता है तो अधिकांश गरीब लोग आवास योजना की लाभ से वंचित हो जायेंगे। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस अनैतिक और पक्षपात के आधार पर बनाये गये सूची की जान्च की जाय और आवास योजना के वास्तविक लाभार्थियों को सूची में नाम दर्ज कर आवास आवन्टित किया जाय। आवास योजना में घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाय। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो भाकपा माले चुप नहीं रहेगा हम चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे।
बैठक में जागेश्वर राय, अभिषेक कुमार, सन्तोष कुमार, राजेश्वर राय, राजा बाबू, रामगणेश, चन्दन कुमार, राम चन्द्र सहनी, कैलाश राय, बिटाय दास, भूषण कुमार, गणेश कुमार, रौशन कुमार, सुरेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोटर मुकेश अनमोल

Kunal Gupta
error: Content is protected !!