Thursday, December 26, 2024
Samastipur

हथियार के बल पर बदमाशों ने देसुआ में जेवर दुकान से डेढ़ लाख के जेवरात लूटे, विरोध करने पर सिर फोड़ा

दलसिंहसराय।

उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ में रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर जेवर दुकान से 1 लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूट कर भाग निकले। बाइक पर तीन बदमाश आए थे और पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिया। लूट का विरोध करने पर पिस्टल की बट से वार कर दुकानदार का सिर भी फोड़ दिया।

 

भगवानपुर देसुआ वार्ड संख्या 13 स्थित रामवृक्ष चौक स्थित खुशबू ज्वेलर्स में एक बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने पहले दुकानदार भोला साह को पिस्टल के बल पर दुकान से सटे एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद दुकान के लॉकर में रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषणों को निकाल लिया। दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने पिस्टल से उसके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया।

 

लूटपाट के बाद सभी बदमाश अपनी बाइक से रामपुर समथू गांव की ओर फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि करीब एक लाख रुपए मूल्य का आभूषण लूटने की बात सामने आई है। फिलहाल लिखित आवेदन नहीं आने से FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी में जुट गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!