Monday, November 25, 2024
Samastipur

पुलिस ने इंस्टाकार्ट कार्यालय से लूट में दो संदिग्धों को उठाया

समस्तीपुर। चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव स्थित इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से 17 लाख 41 हजार रुपये लूट मामले में गठित एसआइटी अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश डाल रही है। सूत्रों की मानें तो बुधवार को पुलिस की विशेष टीम ने पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को उठाया है। घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

 

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान हो गई है।

बाहरी अपराधियों की मदद से दिया घटना को अंजाम

मालीनगर स्थित इंस्टाकार्ट कार्यालय से लूट मामले में अपराधियों के किसी खास नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। आशंका है कि लोकल लाइनर ने ही बाहरी अपराधियों की मदद से इस घटना को अंजाम दिलाया है। इसमें उस घटना की भी पुलिस फिर से तहकीकात कर रही है, जिसमें पिछले वर्ष इस कंपनी के दस लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस उस कड़ी को भी इस घटना से जोड़कर देख रही है। कार्यालय का सीसीटीवी नहीं आया काम

रविवार रात करीब नौ बजे बाइक से आए आधा दर्जन बदमाशों ने जिस तरह मालीनगर गांव स्थित इस कार्यालय को निशाना बनाया, ठीक उसी अंदाज में पटना के दीघा आशियाना रोड में फ्लिपकार्ट कार्यालय में कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 12 लाख रुपये लूट लिए। दोनों घटनाओं की माडस अपरेंडी भी एक जैसी ही है। पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड व डीवीआर निकाल लिया। पुलिस को आशंका है कि बिना स्थानीय लाइनर के वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकता।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!