Saturday, November 23, 2024
New To India

देश में आ सकती है कोरोना की सुनामी,जानिए पहली और दूसरी लहर से कितना घातक और संक्रामक है ओमिक्रोन

नई दिल्‍ली। कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। भारत में ओमिक्रोन वायरस के नए मामले रिकोर्ड तोड़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन इतनी तेजी से फैल रहा है कि इससे यह आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि संक्रमण के मामलों की सुनामी आ सकती है। हालांकि, देश के कई राज्‍यों ने ओमिक्रोन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं।

 

1- ओमिक्रोन वैरिएंट कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर से ज्‍यादा घातक और संक्रामक है। यह कहा जा रहा है कि पहली लहर में 15,000 से 50,000 मामले 42 दिनों में सामने आए थे। कोरोना की दूसरी लहर में 21 दिनों में करीब 50 हजार मामले सामने आए थे, जबकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओमिक्रान इससे ज्‍यादा संक्रामक है। ओमिक्रान से तीन से पांच दिनों के भीतर 50 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ सकते हैं। इसके साथ यह भी चेतावनी दी गई है कि ओमिक्रान के नियंत्रण के लिए समय नहीं मिले

2- उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रान को लेकर चेतावनी जारी की है। संगठन ने कहा है कि ओमिक्रान वेरिएंट के बीच सर्दी खांसी को आम बीमारी समझने की गलती नहीं करें। ओमिक्रान से पूरा मेडिकल सिस्टम पस्त हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अब सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। ओमिक्रान संक्रमण की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। ओमिक्रान डेल्टा वैरिएंट से थोड़ा कम घातक है, लेकिन यह मौत का कारण बन सकता है।

3- संगठन ने कहा है हम बहुत खतरनाक चरण में हैं। हम पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में काफी बढ़ोतरी देख रहे हैं और इसका पूरा प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अब सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। ओमिक्रान संक्रमण की बढ़ती दर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। संगठन ने कहा है हम बहुत खतरनाक चरण में हैं। हम पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में काफी बढ़ोतरी देख रहे हैं और इसका पूरा प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है।

4- डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि संक्रमण के मामलों की सुनामी आ सकती है। इसके पूर्व डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधनम घेब्रेयेसस ने कहा था क‍ि मुझे इस बात की बहुत चिंता है कि डेल्टा के प्रकोप के दौरान ही ओमिक्रान का ज्यादा संक्रामक होना मामलों की सुनामी लाने की आशंका दर्शाता है। नए वैरिएंट ओमिक्रान से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है। उन्‍होंने कहा कि इतने ज्‍यादा संक्रमण के मामले आने से देश में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर बहुत ज्‍यादा दबाव आ जाएगा।

एक हफ्ते में 77 हजार से बढ़कर 2 लाख की संख्या को पार कर गया आंकड़ा

 

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्टिव केस एक ही हफ्ते में 77 हजार से बढ़कर दो लाख की संख्या को पार कर गया है। पिछले एक सप्ताह में औसतन लगभग 30 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। छह राज्यों में एक्टिव केस 10 हजार से अधिक है। पिछले हफ्ते केवल दो राज्यों में यह संख्या 10 हजार के पार थी। भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं। एक सप्ताह पहले ये संख्या 77 हजार थी। पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज किए गए हैं। दुनिया भर में अब रोजाना 17.62 लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं। भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं। पिछले एक सप्ताह में औसत देखें तो 29,925 मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!