Monday, January 13, 2025
Muzaffarpur

10 रेल परियोजनाओं को 7 बजट से महज 1000 का प्रावधान,परियोजनाएं 7 बजट से है उपेक्षित

उत्तर बिहार की 10 से अधिक रेल परियोजनाएं ठंडे बस्ते में हैं। बीते 7 बजट में इन परियोजनाओं को सिर्फ जिंदा रखने के लिए 1000 की राशि का प्रावधान होता रहा है। वैशाली सांसद वीणा देवी और सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने केंद्रीय वित्त मंत्री से बजट प्रावधान बढ़ाने काे कहा है।

 

न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर-छपरा नई रेल लाइन, मुजफ्फरपुर-औराई-कटरा-जनकपुर रोड नई रेल लाइन, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी ट्रैक दोहरीकरण, चकिया-शिवहर-सीतामढ़ी और मोतिहारी- सीतामढ़ी आदि परियोजनाएं 7 बजट से उपेक्षित हैं।

 

सीतामढ़ी और वैशाली सांसद की मांग

 

वैशाली और मुजफ्फरपुर में सभी रेल परियोजनाओं काे राशि आवंटन के लिए व्यक्तिगत तौर पर रेल मंत्री से मिली हूं। उनसे बजट सत्र में भी न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर-छपरा, हाजीपुर-सुगौली आदि रेल लाइन निर्माण के लिए राशि देने के लिए प्रश्न उठाऊंगी।

 

– वीणा देवी, सांसद, वैशाली

लंबित परियोजनाओं में फंड देने के लिए रेल मंत्री काे चिट्ठी लिख कर संज्ञान में लाया हूं। पूरी उम्मीद है की इन लंबित परियोजनाओं के लिए इस बजट में आवंटन मिलेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!