Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:हथियार के साथ दो गिरफ्तार एक भागने में हो गया सफल

समस्तीपुर।उजियारपुर के एनएच 28 के सातनपुर चौक स्थित एक ढाबे से रविवार देर शाम पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में माधोडीह गांव के विष्णुदेव गिरी के पुत्र विनित कुमार गिरी व मिश्रीलाल साह का पुत्र बबलू साह बताया गया है। पुलिस ने दो जिंदा कारतूस,एक पिस्तौल,दो मोबाइल व एक बाइक बरामद किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान एन एच 28 के सातनपुर चौक स्थित एक ढाबा से पुलिस गाडी को देख बाइक पर सवार हो भाग रहे तीन युवकों को संदिग्ध पाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया। हालांकि पीछे बैठा एक युवक भागने में फसल रहा। इनके पास से पिस्तौल व गोलियां बरामदगी हुई। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग एनएच पर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थे। गिरफ्तार विनित पर बंगरा, मुसरीघरारी, सरायरंजन व नगर थाने सहित अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज है। बरामद बाइक को पूर्व भी पुलिस ने दो बार आपराधिक घटना में जब्त किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!