Friday, January 10, 2025
PatnaSamastipur

समस्तीपुर में 10 जनवरी से शुरू होगी इंटर की प्रायोगिक परीक्षा, शामिल होंगे 59,525 परीक्षार्थी ।

समस्तीपुर। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी कर दी गई है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिया गया है। वहीं उत्तर पुस्तिका समेत अन्य सामग्री भी जल्द ही बिहार बोर्ड द्वारा डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। डीईओ ने परीक्षा के संचालन के लिए गोपनीय सामग्री वितरण को लेकर आरएसबी इंटर विद्यालय में केंद्र बनाया है। इसके अलावा अनुमंडल स्तरीय सामग्री का वितरण के लिए तिथिवार निर्धारण किया गया है। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में 114 प्लस टू शिक्षण संस्थान के 59 हजार 525 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी। इसकी परीक्षाएं संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही होगी। वहीं मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20-22 जनवरी तक ली जाएगी। इसको लेकर भी तैयारी चल रही है। मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा 17 फरवरी से होगी। इधर इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा एक फरवरी से ली जाएगी। इसके लिए जिले में 76 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा एक से 14 फरवरी तक दोनों पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रात: 9.30 से 12.45 एवं दूसरी पाली दोपहर 1.45 से संध्या पांच बजे तक चलेगी। इंटर में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षा एक साथ चलेगी। समस्तीपुर अनुमंडल के विद्यालयों के लिए 6 जनवरी को मिलेगी सामग्री

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रायोगिक परीक्षा संचालन के लिए गोपनीय सामग्री वितरण को लेकर पत्र जारी किया है। इसकी जानकारी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्राचार्य को दिया गया है। इसमें बताया गया है कि परीक्षा हेतु सामान्यत: परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही परीक्षा केंद्र होंगे तथा संस्थान के प्रधान केंद्राधीक्षक के दायित्व में होंगे। कोविड-19 महामारी से बचाव के साथ आरएसबी इंटर विद्यालय से अनुमंडलवार गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। समस्तीपुर अनुमंडल में 6 जनवरी, रोसड़ा में 7 जनवरी और दलसिंहसराय एवं पटोरी में 8 जनवरी को दिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!