भीषण ठंड:भीषण ठंड से दलसिंहसराय के लोगों की बढ़ी परेशानी ।
समस्तीपुर।मौसम परिवर्तन के साथ लगातार बढ़ रही भीषण ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। दिन भर लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे। अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने के लिए कुछ जलाकर आग सेंकते नजर आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। भीषण ठंड को देखते हुए समस्तीपुर जिला अधिकारी के द्वारा वर्ग 1 से 8 तक के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय में छात्रों की छुट्टी 8 जनवरी तक कर दी गई है। लेकिन फिर भी विभूतिपुर,दलसिंहसराय प्रखंड के कुछ कोचिंग संचालक नियम को ताख पर रखकर निजी लाभ को लेकर सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक कोचिंग का संचालन कर रहे हैं। इसमें वर्ग 1 से लेकर 10 तक के बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए कोचिंग जाने के लिए मजबूर हैं। ठंड के असर से सिर दर्द, सर्दी खांसी तो आम बात हो गई है। खास करके बुजुर्गों व निर्धन परिवारों के ऊपर यह ठंड जैसे मानो पहाड़ सी टूट रही है। स्थानीय लोगों ने चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की मांग प्रशासन से की है।