Sunday, January 12, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय:सक्सेस मिशन स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया ।

दलसिंहसराय.स्थानीय सक्सेस मिशन स्कूल का शुक्रवार को वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ आये अथिति एंव चेयरपर्सन अल्पना रानी,सीएमडी आर. एन.सिंह,प्राचार्य अभिराम झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.समारोह को अध्यक्षता चेयरपर्सन अल्पना रानी के किया.समारोह को छात्रा मिष्टी और उसके साथियों द्वारा प्रस्तुत स्वागतगान से प्रारंभ किया गया.छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत ,नृत्य, नाटक, प्रहसन, एकांकी,कविता, झांकी आदि प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया.झांकियों की प्रस्तुति एवं गणेश वंदना,नृत्य, गीत मेरी मां से दर्शक बाग बाग हो उठे,दो हरियाणवी बहनों ने जहां दर्शकों का मन मोह लिया.
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार चांद मुसाफिर ने कहा की देश के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का अमूल्य योगदान रहा है.ज्ञान ,शील, एकता ही सक्सेस मिशन की विशेषता रही है. कार्यक्रम के विशेष अतिथि ल.ना.मि.व के पूर्व वित्त पदाधिकारी डॉ.रामभारत ठाकुर एंव सेवानिवृत शिक्षक नंदकिशोर सिंह ने कहा की यहां के विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान कर देश सेवा में एक अलग पहचान कायम किया है.शिक्षक देश के राष्ट्रनिर्माता हैं और छात्र इस राष्ट्र के भाग्य विधाता हैं.शिक्षक और छात्र के सम्मिलित प्रयास से ही हम गौरवशाली नए भारत के नव -निर्माण में आगे बढ़ेंगे.वही बेहतर कला का प्रदर्शन करने वाले छत्रछात्राओं को अतिथियों द्वारा मेडल पहना कर सम्माननित किया गया.मौके पर कई लोग मौजूद थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!