Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय नप द्वारा पगड़ा में किए जा रहे कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

दलसिंह सराय प्रखंडाधीन डैनी चौक पगड़ा एनएच 28 के किनारे नगर परिषद द्वारा कूड़ा कचरा फेंके जाने से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी तथा दुर्गंध के कारण जीना मुहाल हो रहा है। जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पर रोक लगाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार से मिलकर फेंके जा रहा है कचरा पर रोक लगाने हेतु आवेदन दिया है। वही ग्रामीणों ने अनुरोध किया है कि इससे महामारी फैलने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस रास्ता से चलने वाले आम जनता को भी कठिनाई होती है। जबकि आस-पास में लोगों से जुड़े जरूरत की दुकानें भी है। समस्या से निजात दिलाने हेतु पूर्व मुखिया नवल पासवान सीपीएम नेता शंकर राम सिया राम राय बबली सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!