Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में इंटर परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी,1 से होगा पांच केंद्रों पर परीक्षा ।

समस्तीपुर।एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा की तैयारी दलसिंहसराय अनुमंडल स्तर पर पूरी कर ली गई है। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने परीक्षा संबंधी समीक्षा के उपरांत बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के निहित प्रावधानों के अनुसार कदाचार मुक्त और स्वेच्छा से परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

उन्होंने अपने आदेश से एक से चौदह फरवरी तक अनुमंडल के सभी बारहों परीक्षा केंद्रों के पांच सौ मीटर की परिधि में धारा 144 सहित,परीक्षा केंद्रों के आसपास के सभी कैफे,फोटोस्टेट की दुकानें, कोचिंग संस्थान, फैक्स संचालकों को परीक्षा शुरू होने से दो घण्टा पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक बंद रखने को कहा है।
इसके अतिरिक्त व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित बज्रगृह तक पहुंचाने के लिए,कदाचार करते या करवाने वालों के विरुद्ध दण्ड विचारण के लिए दण्डाधिकारी की नियुक्ति, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों के लिए डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।

परीक्षा केंद्र छत्रधारी इंटर विद्यालय, आरएच स्कूल दलसिंहसराय,धनपतप्रिया मध्य विद्यालय, आरबी कॉलेज, बालिका उच्य विद्यालय को बनाया गया है.
एसडीओ ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी से परीक्षार्थियों की निगरानी की जाएगी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,गश्ती दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!