Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर डीएम ने दिया निर्देश:भारतमाला प्राेजेक्ट में तेजी लाने और लंबित मामलों को जल्द निपटाये

समस्तीपुर।

जिला के विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही सरकारी योजनाओं व उनको लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में बुधवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने विद्युत कार्यालयों की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि लोक शिकायत कार्यालयों में विद्युत विभाग के 31 मामले लंबित हैं। डीएम ने उसके शीघ्र निपटारे की बात कहीं। वहीं सीपी ग्राम के लंबित मामले व विद्युत चोरी के मामलों पर भी विमर्श किया गया। वहीं करंट लगने के कारण हुए मौत व उनको अनुदान राशि के भुगतान की अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गई। इस दौरान बताया गया कि जिला में 20 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। जिसमें से अभी तक 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वहीं, डीएम ने सड़क निर्माण की एजेंसी से संबंधित समस्याओें की जानकारी ली।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!