Wednesday, January 15, 2025
Covid NewsSamastipur

समस्तीपुर में बेकाबू हुआ कोरोना ,बीते 24 घंटे में 338 नए मामले मिले,749 हो गए एक्टिव केस।

समस्तीपुर।जिले में कोरोना बेकाबू हो गई है। 24घंटे के दौरान मंगलवार को 338 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इन लोगों में कल्याणपुर के 202 लोग भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट फर्जी बताई जा रही है। कल्याणपुर की रिपोर्ट को हटा दें उसके बावजूद भी 136 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। 136 लोगों में से 38 पॉजिटिव लोग समस्तीपुर शहर व आसपास के हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मी के अलावा ताजपुर अंचल कार्यालय के 10 लोग भी शामिल हैं। डीपीआरओ ऋषभ राज द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोराेना का एक्टिव केस 749 हो गया है। इनमें कल्याणपुर के संदिग्ध 458 रोगी भी शामिल हैं।
लापरवाही पर रोक लगे तभी कोरोना रुकेगा : सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय सावधानी है। सावधानी में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो लोग संक्रमित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते रहें तो कोरोना से बचे रह सकते हैं। उन्होंने लोगों ने मास्क लगाने, सेनेटाइज करने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी है। इससे हम बस कोरोना से बच सकते हैं।

कहां कितने एक्टिव केस
जिले में सर्वाधिक कोरोना का एक्टिव केस कल्याणपुर में 458 हो गया है। समस्तीपुर में 103, विभूतिपुर में 18, बिथान में 22, दलसिंहसरास में 16, हसनपुर, सिंघिया व सरायरंजन में 13-13, खानपुर व मोरवा में 5-5, मोहिउद्दीननगर व विद्यापतिनगर में 6-6, मोहनपुर में 2, पटोरी में 4, पूसा व उजियारपुर में 3-3, शिवाजीनगर में दो, ताजपुर में 17, वारिसनगर में 12 लोग पॉजिटिव हैं।

71 रेलवे कर्मी कोरोना पॉजिटिव, आठ भर्ती

रेलवे के 71 कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल के आदेश पर रेलवे क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है।मंगलवार को स्थानीय स्टेशन के अलावा रेलवे कालोनियों में सेनेटाइजेशन का काम शुरू हुआ। इसके अलावा बिना मास्क स्टेशन में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बिना मास्क स्टेशन में कोई प्रवेश नहीं करे इसके लिए आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट किया गया है। रेलवे के टीटीई को भी मास्क को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रेलवे के डीआरएम कार्यालय में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कर्मी कार्य करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!