Monday, January 13, 2025
Samastipur

बिजली बिल की गड़बड़ी सुधारें बिजली अधिकारी: डीएम

डीएम योगेंद्र सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली बिल में गड़बड़ी से संबंधित गड़बड़़ी में सुधार करने का सख्त आदेश दिया है। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट में अपनी अध्यक्षता में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बिजली बिल से संबंधित शिकायतों की जानकारी भी ली। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि जिले में 20000 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। इसके अनुपात में अब तक 10000 स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। समीक्षा के क्रम में डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी से सड़क निर्माण एजेंसी से संबंधित समस्या व हर घर नल जल योजना में बिजली आपूति से संबंधित जानकारी ली। वहीं करंट लगने से मरने वाले लोगों को दिये गये मुआवजा से संबंधित प्रतिवेदन देने का आदेश दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बैठक में डीएम को बताया कि बिजली विभाग से संबंधित लोक शिकायत में 31 मामले लंबित हैं। जिले में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है। समीक्षा बैठक में डीएम ने भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित कार्य की प्रगति की जानकारी लेने के साथ कार्य में तेजी लाने और बंदोबस्ती के लंबित कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

 

बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता पदाधिकारी समस्तीपुर, विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल पदाधिकारी रोसरा, विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!