बिहार के इन 10 जिलों में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण,डीएम को दिया गया खास निर्देश,देखे जिलों में संक्रमण दर
पटना,। Bihar Omicron Coronavirus Update: पटना समेत बिहार के 10 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केस की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यहां के डीएम और सिविल सर्जनों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को संबंधित जिलों में भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों के बीच शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई पालन कराने को कहा गया है। इन जिलों के डीएम कड़ाई का दायरा और बढ़ा भी सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार सरकार ने संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संपूर्ण लाकडाउन की बजाय स्थानीय स्तर पर ही रणनीति बनाने पर जोर दिया है।
10 जिलों में तेजी से फैल रहा संक्रमण, विशेष एहतियात के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना, जहानाबाद, जमुई, भागलपुर, सहरसा, बांका, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। पटना में संक्रमण दर 20.65 प्रतिशत तक पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर जहानाबाद है जहां की संक्रमण दर 7.50 प्रतिशत है। अन्य आठ जिलों में सात से पांच प्रतिशत के करीब संक्रमण है।
इन जिलों में संक्रमण दर 4.0 प्रतिशत से लेकर 20.65 प्रतिशत तक
दूसरी ओर दरभंगा, सरण, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, किशनगंज, मधेपुरा के साथ गोपालगंज, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी समेत शेष 28 जिलों में संक्रमण दर तीन प्रतिशत से लेकर 0.99 प्रतिशत तक दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने और विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सिविल सर्जनों से कहा गया है कि स्थानीय स्थितियों का आकलन कर सरकार को बताएं कि इन जिलों में संक्रमण दर तेजी से बढऩे की असल वजह क्या है।
10 प्रमुख जिले और संक्रमण दर आंकड़े प्रतिशत में
पटना 20.65
जहानाबाद 6.82
जमुई 6.13
भागलपुर 5.88
सहरसा 4.43
बांका 4.22
मुजफ्फरपुर 3.97
मुंगेर 3.88
बेगूसराय 3.51
समस्तीपुर 3.38
सबसे कम संक्रमित कुछ प्रमुख जिले
गोपालगंज 0.75
शिवहर 0. 90
वैशाली 1.00
सीतामढ़ी 1.00
अररिया 1.05
सिवान 2.00
बक्सर 3.06
गया 3.07
भागलपुर 2.1
सारण 2.00