भक्ति आन्दोलन व सूफी आन्दोलन सूफी आन्दोलन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर । BPSC,SSC,PCS सभी एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण।
भक्ति आन्दोलन व सूफी आन्दोलन सूफी आन्दोलन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ।
BPSC,SSC,PCS सभी एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण।
1. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया? [RRB]
(A) शंकरदेव
(B) चंडी दास
(C) ज्ञान देव
(D) चैतन्य महाप्रभु
(Ans : D)
2. अद्वैतवाद के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे? [RRB]
(A) रामानुज
(B) शंकराचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) विवेकानंद
(Ans : B)
3. ‘यदि संस्कृत देवभाषा है तो मेरी मातृभाषा (मराठी) दस्यु भाषा है’-यह उक्ति किसकी है? [SSC]
(A) ज्ञानदेव
(B) एकनाथ
(C) तुकराम
(D) रामदास
(Ans : B)
4. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था? [SSC mat.]
(A) संत तुकाराम
(B) संत ज्ञानेश्वर
(C) समर्थ गुरु रामदास
(D) चैतन्य महाप्रभु
(Ans : B)
5. निम्नलिखित में से किसे कुछ विचारकों ने ‘प्रच्छन्न बौद्ध’ की संज्ञा दी है? [PPSC]
(A) रामानुजाचार्य
(B) शंकराचार्य
(C) कुमारिल भट्ट
(D) चैतन्य
(Ans : B)
6. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे? [UP Police]
(A) रामदास
(B) तुकाराम
(C) एकनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
(Ans : A)
7. कबीन के गुरु कौन थे? [SSC mat.]
(A) रामानुज
(B) रामानन्द
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
(Ans : D)
8. रामानुजाचार्य को होयसल वंश के जैन धर्मावलम्बी शासक विट्टिग को वैष्णव धर्मावलम्बी बनाने में सफलता मिली। विट्टि ने अपना नाम बदलकर क्या रखा? [BPSC]
(A) विष्णुवर्धन
(B) विष्णुस्वामी
(C) रामास्वामी
(D) विट्ठलस्वामी
(Ans : A)
9. गुरु नानक का जन्म 1469 ई. में कहाँ हुआ था? [B.Ed.]
(A) तलवंडी / ननकाना
(B) मुल्तान
(C) अमृतसर
(D) रोपड़
(Ans : A)
10. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था? [SSC Grade]
(A) दिल्ली
(B) मगहर / वाराणसी
(C) मथुरा
(D) हैदराबाद
(Ans : B)
11. दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृन्दावन में बिताया? [ITI]
(A) रामानुजाचार्य
(B) निम्बार्क आचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) विष्णु स्वामी
(Ans : B)
12. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे? [RRB]
(A) श्री सम्प्रदाय
(B) वारकरी सम्प्रदाय
(C) गौड़ीय सम्प्रदाय
(D) इनमें से कोई नहीं
(Ans : C)
13. ‘असम का चैतन्य’ किसे कहा जाता है? [Constable]
(A) शंकर देव
(B) लालगिरि
(C) दरिया साहेब
(D) शिवनारायण
(Ans : A)
14. ‘ब्रह्मा सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया) है’ –यह किसकी उक्ति है? [BPSC]
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) वल्लभाभार्च
(D) चैतन्य
(Ans : A)
15. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था? [GIC]
(A) चैतन्य
(B) शंकरदेव
(C) कबीर
(D) चण्डीदास
(Ans : A)
16. निम्नलिखित में किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया? [UPSC]
(A) दादू
(B) कबीर
(C) रामानन्द
(D) तुलसीदास
(Ans : C)
17. भक्ति आन्दोलन के दौरान असम में किसने इस आन्दोलन का प्रतिनिधित्व किया? [RRB]
(A) शंकरदेव
(B) तुकाराम
(C) नरसिंह मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं
(Ans : A)
18. ‘जांति-पांति पूछै नहीं कोई / हरि का भजै सो हरि का होई’– ये पंक्तियाँ किसकी है? [Force]
(A) रामानन्द
(B) कबीर
(C) तुल्सी
(D) सूर
(Ans : A)
19. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की? [RRB]
(A) चैतन्य ने
(B) नानक ने
(C) सूरदास ने
(D) पश्चिमी बंगाल में
(Ans : D)
20. भक्त तुकाराम कौन-से मुगत सम्राट् के समकालीन थे? [UPSC]
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
(Ans : C)
सूफी आंदोलन
Q1. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे ?
A.महाराणा प्रताप
B.राणा सांगा
C.राणा कुंभा
D.पृथ्वीराज चौहान
Q2. प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे
A.दिल्ली में
B.अजमेर में
C.फतेहपुर सिकरी में
D.लाहौर में
Q3. ‘वहदत-उल-शुद’ (भारत के द्वैतवाद जैसा) सिद्धांत का समर्थक सूफी जिसे ‘मुजहिद’ (धर्म सुधारक) भी कहा जाता है और जिसे मुगल बादशाह ने इस आरोप पर गिरफ्तार कर लिया कि वे पाखंडी हैं और यह दावा करते हैं कि आध्यात्मिक क्षेत्रों में प्रथम तीन खलीफाओं से भी आगे हैं, कौन था?
A.शेख अहमद फारुख सरहिन्दी
B.दारा शिकोह
C.ख्वाजा बकी विल्लाह
D.इनमें से कोई नहीं
Q4. मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनी सूफी थे
A.निजामुद्दीन औलिया
B.शेख नासिरुद्दीन ‘चिराग-ए-देहलवी’
C.सलीम चिश्ती
D.शेख बहाउदीन जकारिया
Q5. किस सूफी को ‘बख्तियार काकी’ (भाग्यवान रोटियों वाला) कहा गया ?
A.शेख नासिरुद्दीन
B.ख्वाजा कुतुबुद्दीन
C.सलीम चिश्ती
D.निजामुद्दीन औलिया
Q6. किसी सूफी संत को ‘सुल्तान-ए-तारीकिन’ (संन्यासियों के सुल्तान) की उपाधि मिली ?
A.ख्वाजा कुतुबुद्दीन
B.शेख हमीदुद्दीन नागौरी
C.सलीम चिश्ती
D.इनमें से कोई नहीं
Q7. शेख फरीदहीन मसूद गंज एशकर (शेख फरीद / बाबा फरीद) की गतिविधियों का क्षेत्र था
A.अजमेर
B.दिल्ली
C.सीकरी
D.हांसी एवं अजोधन
Q8. काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था
A.अमीर खुसरो
B.मिर्जा गालिब
C.बहादुर शाह जफर
D.फैज
Q9. किसी सूफी को ‘महबूब-ए-इलाही’ (अल्लाह के प्रिय) कहा जाता है ?
A.शेख निजामुद्दीन औलिया
B.शेख नासिरुद्दीन
C.बाबा फरीद
D.सलीम चिश्ती
Q10. किस सूफी संत ने कहा था, ‘हनीज दिल्ली दूर अस्त’ (अभी दिल्ली दूर है) ?
A.शेख नासिरुद्दीन
B.शेख निजामुद्दीन औलिया
C.सलीम चिश्ती
D.शेख फरीद
Q11. दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले की नींव रखने वाला कौन था ?
A.शेख बुराहनुद्दीन गरीब
B.शेख सलीम चिश्ती
C.बाबा फरीद
D.इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘मीराज-उल-आसिकीन’–उर्दू शायरी की पहली किताब के सूफी रचयिता है
A.बाबा फरीद
B.शेख सलीम चिश्ती
C.अमीर खुसरो
D.सैय्यद मुहम्मद गेसूदराज ‘बंदानवाज’
Q13. अकबर जिस सूफी संत का बड़ा आदर करता था और जिसके आशीर्वाद से शाहजादा सलीम (जहाँगीर) का जन्म हुआ था, वह था
A.शेख सलीम चिश्ती
B.बाबा फरीद
C.शेख अब्दुल कद्दस गंगोही
D.इनमें से कोई नहीं
Q14. चिश्ती सिलसिला एवं सुहरावर्दी सिलसिला में तुलना के संदर्भ में क्या सही है?
(a) चिश्ती ‘समा’ (संगीत समा) एवं ‘रक्स’ (नृत्य) में विश्वास करते थे जबकि सुहरावर्दी नहीं।
(b) चिश्ती राजकीय संरक्षण व धन संचय में विश्वास नहीं करते थे जबकि सुहरावर्दी करते थे।
(c) चिश्ती राजनीतिक पचड़े से दूर रहते थे जबकि सुहरावर्दी राजनीतिक मसले में पर्याप्त दिलचस्पी रखते थे
(d) चिश्ती हिन्दू व मुस्लिम दोनों समाज में लोकप्रिय हुआ जबकि सुहरावर्दी केवल मुस्लिम समाज में कूट :
A.1, 2 एवं 3
B.2,3 एवं 4
C.1,2,3 एवं 4
D.1,2 एवं 3
Q15. दिल्ली सल्तनत के सुल्तान इल्तुतमिश ने किसे ‘शेख़-उल-इस्लाम’ की उपाधि दी ?
A.मुइनुद्दीन चिश्ती
B.शेख बहाउद्दीन जकारिया
C.बाबा फरीद
D.सलीम चिश्ती
Q16. किस सफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिहार था?
A.चिश्ती
B.सुहरावर्दी
C.फिरदौसी
D.कादिरी
Q17. शर्फद्दीन अहमद इब्न मखदूम याहया मनेरी का कार्यक्षेत्र था
A.अजमेर
B.बिहारशरीफ
C.सीकरी
D.इनमें से कोई नहीं
Q18. फारसी में रचित ‘मजमा-उल-बहरैन’ (दो समुद्रों का संगम) जिसमें सूफी मत व हिन्दू मत का तुलनात्मक वर्णन है, का रचयिता है
A.दारा शिकोह
B.सलीम चिश्ती
C.बाबा फरीद
D.इनमें से कोई नहीं
Q19. किसने संस्कृत के पंडितों की सहायता से ‘भगवद्गीता’ एवं ‘योग वशिष्ठ’ का अनुवाद फारसी में किया?
A.सलीम चिश्ती
B.अमीर खुसरो
C.दारा शिकोह
D.इनमें से कोई नहीं
Q20. किस सूफी सिलसिले के अनुयायी आध्यात्मिक तत्त्वों के संबंध में तरह-तरह के नक्शे बनाते थे और उसे रंगों से भरते थे ?
A.नक्शबंदी
B.शत्तारी
C.कादिरी
D.फिरदौसी
मराठा राज्य।
Q1. ‘सरंजामी’ प्रथा किससे संबंधित थी ?
A.मराठा भूराजस्व व्यवस्था
B.तालुकदारी प्रथा
C.कुतुबशाही प्रशासन
D.इनमें से कोई नहीं
Q2. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था?
A.इनायत खाँ
B.अफजल खाँ
C.शाइस्ता खाँ
D.सैयद बांदा
Q3. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे ?
A.ग्वालियर
B.आगरा
C.दिल्ली
D.कानपुर
Q4. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
A.माधव राव सिंधिया
B.बाजीराव सिंधिया
C.महादजी सिंधिया
D.जीवाजीराव सिंधिया
Q5. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा वह कौन था?
A.खफी खान
B.काशीराज पंडित
C.दत्ताजी पिंगले
D.हरचरण दास
Q6. शिवाजी द्वारा दुर्गों पर किये गये अधिकार का सही क्रम है
A.सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर-रायगढ़
B.तोरण-सिंहगढ़ / कोण्डाना-पुरन्दर-रायगढ़
C.पुरन्दर सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-रायगढ़
D.रायगढ़-सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर
Q7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (घटना) A. बीजापुर के सरदार अफजल खां की हत्या B. दक्कन के मुगल सुवेदार शाइस्ता खां पर पुन में हमला C. सूरत की प्रथम लुट D. सूरत की दूसरी लूट
सूची-II (वर्ष) 1. 1659
2. 1663
3. 1664
4.1670
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
C.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
D.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
Q8. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
A.शिवनेर के दुर्ग में
B.रायगढ़ दुर्ग में
C.पन्हाला दुर्ग में
D.इनमें से कोई नहीं
Q9. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए ?
A.1665 ई० में
B.1666 ई० में
C.1667 ई० में
D.1664 ई० में
Q10. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया ?
A.राजा राम
B.बालाजी विश्वनाथ
C.गंगाबाई
D.नानाजी देशमुख
Q11. शिवाजी के ‘अष्टप्रधान’ का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था,वह था –
A.पेशवा
B.सचिव
C.पंडित राव
D.सुमन्त
Q12. शिवाजी को ‘राजा’ की उपाधि किसने प्रदान की थी ?
A.बीजापुर के शासक ने
B.अहमदनगर के शासक ने
C.औरंगजेब ने
D.महाराजा जयसिंह ने
Q13. शिवाजी ने कब ‘छत्रपति’ की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया ?
A.अप्रैल, 1665
B.जून, 1675
C.अप्रैल, 1680
D.जून, 1674
Q14. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया ?
A.श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
B.गुरु रामदास
C.श्री विश्वनाथ शर्मा
D.इनमें से कोई नहीं
Q15. अपने राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में शिवाजी ने क्या नहीं किया ?
A.अपनी एक मुहर बनवायी
B.एक नया संवत् चलाया
C.’क्षत्रियकुलवतस्मां’ (क्षत्रिय परिवारों का आभूषण) एवं ‘हैदवधर्माद्धारक (हिन्दू धर्म का उद्धारक) की उपाधि धारण की
D.सभी प्रकार के कर हटा लिए
Q16. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था
A.कर्नाटक अभियान
B.सलेहर का अभियान
C.जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान
D.कोंडाणा का अभियान
Q17. शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा’ व ‘साहसी डाकू’ की संज्ञा किसने दी ?
A.जयसिंह
B.अफजल खाँ
C.औरंगजेब
D.इनमें से कोई नहीं
Q18. शिवाजी के रामय में ‘अष्टप्रधान’ कहा जाता था
A.आठ विद्वानों की सभा को
B.आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों को, जो शिवाजी के अंगरक्षक होते थे
C.आठ मंत्रियों की एक परिषद को
D.शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को
Q19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (अष्टप्रधान के सदस्य) A. मजुमदार/आमात्य B. वाकियानवीस/ प्रधान C. सुमंत/दबीर D. श्रुनवीस/सुरनिस/सचिव सूची-II (अर्थ) 1. वित एवं राजस्व मंत्री 2. गृह मंत्री 3. विदेश मंत्री 4. शाही पत्र विभाग का प्रधान कूट
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
C.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
D.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
Q20. ‘सर-ए-नौवत’ का अर्थ था
A.सेनापति
B.धर्म मंत्री
C.विदेश मंत्री
D.गृह मंत्री