Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के मालपुर गांव मे सात दिवसीय भागवत कथा का उद्घाटन

समस्तीपुर । दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के मालपुर गांव में शनिवार को सात दिवसीय भागवत कथा का उद्घाटन सत्यनारायण कुशवाहा एवं अन्य अतिथियों ने किया। कथावाचिका गीता ज्ञानवी ने भगवान श्रीकृष्ण के रहस्यों से लोगों को अवगत कराया और उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की। कथा वाचिका ने कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भी किया। कहा कि ये सोलह कला में निपुण थे। कथा से पूरा गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार समीर, मुखिया महेसर राम, धर्मेंद्र कुमार रजक, अर्चना कुमारी, रंजीत कुमार मेहता, ललित साहनी, कृष्णा साहनी, सीमा कुमारी, अनीता कुमारी, मो. जाकिर हुसैन, राजेश ठाकुर, नरेश पासवान, संदीप कुमार साह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। सरल स्वभाव और शुद्ध आचरण से ही प्राप्त होगी श्रीराम की भक्ति उजियारपुर : भगवान श्रीराम की भक्ति सरल स्वभाव और शुद्ध आचरण से ही प्राप्त हो सकती है। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस के उत्तरकांड में भगवान श्रीराम की भक्ति का जो रहस्य बताया है वह बहुत ही सरलता से समझा और निभाया जा सकता है। इस भक्ति में न तो जप, तप और व्रत की और न ही विशेष आडंबर की की आवश्यकता है। यह बात विशनपुर मल्लाह टोला में नववर्ष के अवसर पर आयोजित मानस गोष्ठी की शुरुआत करते हुए व्यास विनय मिश्र ने कही। इस अवसर पर सर्वमंगला हनुमान आराधना बिशनपुर मलह टोली नव वर्ष मंडल के सदस्यों सुंदरकांड का लयबद्ध पाठ किया गया। मौके पर हुकुमदेव नारायण, संजय मिश्र, अमोल कुमार, वासुदेव ठाकुर, उमेश राम, सुनील कुमार, देवनारायण महतो, शिवनाथ कारजी, उमेश पांडे, सिया प्रसाद महतो, खखनु महतो, चंदेश्वर महतो, प्रेम नारायण महतो, रामोतार महतो, रामनरेश सहनी, विवेक, अमरदीप आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!