Saturday, January 11, 2025
Samastipur

रहे सावधान”अजनबी के फेर में हो सकता है नुकसान:फेसबुक फ्रेंड बनी, मैसेंजर से व्हाट्सएप नंबर मांगा, न्यूड हो वीडियो कॉल किया,फिर ब्लैकमेलिंग

पटना।

फेसबुक पर अपरिचित-अजनबी महिला की दोस्ती का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा हरेक आदमी को नहीं होता। जिसपर गुजरती है, वही जानता है। महिला की तस्वीर लगाकर पुरुष प्रोफाइल बनाते हैं, यह तो खूब लोग जानते हैं लेकिन जब महिला वीडियो कॉल करने तक आ जाए तो? दानापुर के पास रहने वाले एक निजी कंपनी के मैनेजर को पहले तो सब अच्छा ठीक ही लग रहा था, लेकिन वीडियो कॉल पर न्यूड आई महिला ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो दिमाग सुन्न हो गया।

 

धमकी का कोई समाधान नहीं देख मैनेजर ने साइबर सेल में शिकायत की है। साइबर सेल अबतक महिला या उसके गिरोह तक नहीं पहुंच सका है। बस, इतना पता चला है कि ब्लैकमेल करने वाली महिला ने 20 हजार डालने के लिए जो खाता दिया, वह बिहार का नहीं है।

 

अविवाहित युवक ने प्यार के ड्रामे में फंसकर नंबर दिया, वायरल की धमकी देकर भेजा बैंक खाता का नंबर

 

अश्लील वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मैनेजर से 20 हजार की रंगदारी मांगी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरोह ने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक आदि पर लड़कियाें के नाम पर फर्जी अकाउंट बना रखा है। अंतिम रूप से फांसने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल होता है। इसी गिरोह ने फेसबुक पर मैनेजर काे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फिर मैसेंजर पर चैटिंग हुई।

 

जब विश्वास में आकर अविवाहित मैनेजर ने व्हाट्सएप नंबर दे दिया तो प्यार का ड्रामा कर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा। मैनेजर ने भी इसे कबूल कर लिया। लड़की ने मैनेजर काे वीडियाे काॅल किया ताे उस वक्त वह न्यूड थी। मैनेजर ने जब उसका वीडियाे देखा ताे दंग रह गया। इसी बीच उस लड़की ने बात करने का स्क्रीनशाॅट ले लिया। स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी। फिर ब्लैकमेल कर 20 हजार मांगने लगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!