तीन दिनों बाद फिर से चलेगी पछिया हवा:आज से 7-8 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी पूर्वा हवा
समस्तीपुर ।
एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को दो-तीन दिनों के लिए राहत मिल सकती है। गुरुवार से सात-आठ किलोमीटर की स्पीड से पूर्वा हवा चलने की संभावना है। हालांकि तीन दिनों के बाद पुन: पछिया हवा चलेगी। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि दो – तीन दिनों तक पूर्वा हवा चलने के कारण मौसम शुष्क रहेगा। जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन पुन: तीन दिनों बाद पछिया हवा चलने से कनकनी बढेगी। अगले तीन दिनों तक सुबह व शाम के समय हल्का कुहासा छा सकता है। धूप निकलेगी लेकिन तीखी नहीं होगी। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के अंदर रहने की संभावना है।
सर्द हवाओं ने किया परेशान: धूप हल्की होने और सर्द हवाओं के चलने से भी सूरज की तपिश लोगों को राहत नहीं दिला पाई। लोग घरों के बाहर व छतों पर तपिश लेने का भी प्रयास किया। हालांकि सर्द हवाओं ने लोगों को खासा परेशान किया। मौसम में बदलाव होने से लोग सर्दी से बचाव को लेकर भी सावधानी बरत रहे हैं। घरों से बाहर निकलने पर लोग कैप, मफलर आदि लगाकर ही निकल रहे हैं। गांव देहात में लोग सुबह शाम अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास भी कर रहे हैं। वहीं चिकित्सक भी सर्दी से बचाव के लिये सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। सर्दी लगने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेने पर जोर दे रहे हैं। जिससे सर्दी से बचाव किया जा सके।