अनुमंडल विधिक सेवा समिति द्वारा पीएचसी में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
दलसिंहसराय।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय के सौजन्य से रविवार को अनुमण्डल के पीएचसी उजियारपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें पैनल अधिवक्ता सुनिल कुमार चौधरी ने मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक विक्षिप्त लोगों को विधिक सहायता पहुंचाने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा बनाए गए स्कीम के बारे में जानकारी दी ।मौके पर कई लोग मौजूद थे ।