Thursday, November 28, 2024
Samastipur

समस्तीपुर जिले में 4.22 लाख लोग कोरोना टीका से वंचित,लाभुकों को तलाश रहा विभाग

समस्तीपुर । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। प्रशासनिक स्तर पर एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। टीकाकरण से सभी लोगों को जल्द से जल्द आच्छादित करने की कोशिश जारी है। बावजूद कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब तक उदासीन बने हैं। यह उदासीनता परिवार और समाज पर भारी पड़ सकती है।

 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में सोमवार तक चार लाख 22 हजार 27 लाभुकों ने कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज नहीं ली है। दूसरी डोज की निर्धारित तिथि समाप्त हो रही है, लेकिन लोग टीका लगवाने आगे नहीं आ रहे हैं। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग लाभुकों को ढूंढ़ने की कवायद में भी लगा है। स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक जिले में अब तक कुल 32 लाख 73 हजार 56 डोज वैक्सीन की खपत हुई है। इसमें 21 लाख 86 हजार 299 लोगों ने प्रथम डोज की वैक्सीन ली। इसमें से अब तक 10 लाख 86 हजार 757 ने दूसरी डोज की वैक्सीन ली। सदर प्रखंड में सबसे अधिक ड्यू लाभार्थी

सदर प्रखंड में दूसरा टीका लेने वाले लाभार्थियों की ड्यू संख्या सबसे अधिक है। दूसरा नंबर उजियारपुर का आता है। समस्तीपुर सदर में 49 हजार 931 तथा उजियारपुर में 28 हजार 555 लाभार्थियों की दूसरी डोज ड्यू है।

निर्धारित अवधि में दूसरी डोज लेने पर लकी ड्रा शुरू

 

दूसरी डोज के लाभुकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोन कर सेंटर पर बुलाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही निर्धारित अवधि में वैक्सीन लेने वालों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत करने की भी योजना बनी है, कितु समस्या यह है कि फोन करने वाले कर्मियों की संख्या कैसे पूरी की जाए। अगर सौ फोन काल प्रति कर्मी की गणना करें तो 22 सौ कर्मियों की आवश्यकता होगी। 100 कर्मी हर दिन सौ काल करे तब भी 22 दिन लगेंगे। इसके अलावा फोन बंद आने की भी शिकायत मिल रही है।

दूसरी डोज के ड्यू लाभार्थी प्रखंडवार प्रखंड संख्या

 

विभूतिपुर 25009

 

बिथान 12647

 

दलसिंहसराय 24007

 

हसनपुर 18808

 

कल्याणपुर 23733

 

खानपुर 13813

 

मोहनपुर 14929

 

मोहिउद्दीननगर 21781

 

मोरवा 21110

 

पटोरी 19830

 

पूसा 18308

 

रोसड़ा 22743

 

समस्तीपुर 49931

 

सरायरंजन 17565

 

शिवाजीनगर 13026

 

सिघिया 22126

 

ताजपुर 18165

 

उजियारपुर 28555

 

विद्यापतिनगर 14123

 

वारिसनगर 21818

Kunal Gupta
error: Content is protected !!