Monday, March 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:गृह निर्माण एवं कार के लिए लोन महोत्सव का शुभारंभ 

दलसिंहसराय।

यूको बैंक की दलसिंहसराय शाखा परिसर में बुधवार को बेगुसराय अंचल के उप महाप्रबंधक सह अंचल प्रमुख रमेश दुबे ने एमएसएमई और कृषि क्षेत्र के लिए लोन महोत्सव का शुभारंभ किया.लोन महोत्सव का शुभारंभ ” अपने सपने करे साकार सही समय यही है यूको बैंक आपके द्वार ” स्लोगन साथ किया गया.इस अवसर पर होम लोन , कार लोन , कृषि एवं एमएसएमई के अंतर्गत 2 करोड़ से अधिक ऋण राशि स्वीकृत की गयी.

इस अवसर पर समस्तीपुर व बेगूसराय जिले में अवस्थित यूको बैंक के आठ शाखाओं के शाखा प्रमुख व बेगूसराय अंचल की सहायक महाप्रबंधक व उप अंचल प्रमुख वीणा कुमारी, शाखा प्रमुख विवेकानंद कुशवाहा , उपशाखा प्रमुख गौतम कुमार , फतेहा शाखा प्रमुख स्वतंत्र कुमार, समस्तीपुर शाखा प्रमुख शशि भूषण यादव , ताजपुर शाखा प्रमुख वैभव राज , कल्याणपुर शाखा प्रमुख ऋषभ राज आदि मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!