अब ट्रेनों में नहीं होगी पानी की किल्लत,समस्तीपुर जंक्शन पर क्विक वाटरिग सिस्टम लगाया जाएगा
समस्तीपुर । ट्रेनों में पानी की किल्लत के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। समस्तीपुर जंक्शन पर क्विक वाटरिग सिस्टम लगाया जाएगा। इस आधुनिक तकनीक से पांच मिनट में 24 कोचों में पानी भरा जा सकता है। इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही इस दिशा में काम आरंभ हो जाएगा।
क्विक वाटरिग सिस्टम से समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में जरूरत के हिसाब से तत्काल पानी भी मुहैया कराया जाएगा और इसके साथ पानी की बर्बादी भी रुकेगी। दरअसल, अभी ट्रेनों के कोच में पानी खत्म होने से असहजता होती है। खासकर गर्मी में पानी की किल्लत अधिक होती है। कई बार पानी के अभाव में यात्रियों को टायलेट इस्तेमाल करने में परेशानी होती थी। अब ट्रेनों में सीमित समय में पानी की उपलब्धता होगी। समस्तीपुर जंक्शन के एक से सात नंबर प्लेटफार्म पर यह सिस्टम लगाया जाएगा। इससे इस रेलखंड से गुजरने वाली करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके बाद रेल मंडल के कई स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कुछ ऐसे काम करेगा आधुनिक सिस्टम
क्विक वाटरिग सिस्टम में करीब तीन पंप सीरीज में लगाए जाएंगे। कोच में पानी की जरूरत के हिसाब से पंप चलेंगे। सुपरवाइजर के मोबाइल पर डिस्प्ले के साथ कंट्रोल रहेगा। त्वरित जल प्रणाली में तीन उच्च दबाव वाले पंप को शामिल किया गया है। जो प्लेटफार्म पर हाइड्रेंट को पानी की आपूर्ति करता है। इस संयंत्र के संचालन के लिए इसमें अग्रिम स्वचालन और नियंत्रण प्रणाली भी है। इसमें पंपों की क्रमिक शुरुआत के साथ-साथ प्रत्येक पंप के लिए परिवर्तनशील गति नियंत्रण शामिल होगी। इस सिस्टम का कंट्रोल रिमोट आपरेशन के लिए मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।